जबलपुर में बाजार के लिए निकली महिला की गला दबाकर हत्या, अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, शहर में हो रही हत्याओं से दहशत का माहौल

 जबलपुर में बाजार के लिए निकली महिला की गला दबाकर हत्या, अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, शहर में हो रही हत्याओं से दहशत का माहौल
SET News:

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में एक बार फिर एक महिला की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है जहां घर से बाजार के लिए निकली महिला की लाश ग्राम मुड़िया नहर के पास मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश मे जुट गई हैं, लगातार हो रही हत्याओं से पूरे जबलपुर शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

 

थाना पननागर में ग्राम मुड़िया नहर के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़े होने की सूचना पर थाना प्रभारी पनागर विपिन ताम्रकार हमराह स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुॅचा जहां एक महिला का शव पड़ा था मौके पर उपस्थित मृतिका के पति श्याम धुर्वे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम हाड़ापानी थाना कुण्डम ने बताया कि वह खेती किसानी एवं मजदूरी करता है उसकी पत्नी सुलोचना के साथ ससुर ज्ञानी के बताने पर राजेश पोल्ट्रीफार्म में रहकर काम कर रहा है दिनांक 10-1-26 की शाम लगभग 4 बजे उसकी पत्नी सुलोचना पनागर बजार करने के लिये अकेली गयी थी रात लगभग 8 बजे तक वापस नहीं आने पर उसने सास, ससुर को बताया तथा पत्नी की तलाश आसपड़ोस एवं रिश्तेदारी में की कोई जानकारी नहीं मिली थीं आज सुबह लगभग 10 बजे किसी अज्ञात महिला का शव मुड़िया नहर के पास मिलने की जानकारी मिलने पर सास ससुर के साथ मुड़िया नहर के पास जाकर देखा उसकी पत्नी सुलोचना धुर्वे उम्र 30 वर्ष मृत हालत में मुड़िया नहर के अंदर अर्धनग्न अवस्था में पड़ी थी जिसे उसने चादर से ढक दिया था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव छिपाने के उद्देश्य से नहर के अंदर शव को डाल दिया।

घटित हुई घटना की सूचना वरिष्ट अधिकारियों की दी गई, सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल सुश्री राजेश्वरी कौरव घटनास्थल पर पहुॅचे, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एफएसएल अधिकारी श्री अजय सिंह एवं फिंगर प्रिंट निरीक्षक श्रीमति रेखा बरकड़े घटनास्थल पर पहुॅचे, जिनकी उपस्थिति में शव पंचानामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1), 238(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटित हुयी घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल राजेश्वरी कौरव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पनागर विपिन ताम्रकार के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई गयी।

jabalpur reporter

Related post