जबलपुर में चाकू से प्राणघातक हमला, अज्ञात तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, गाली देने पर हुआ विवाद पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश
जबलपुर में एक बार फिर चाकू वाली की घटना सामने आई है जहां तीन ज्ञात बदमाशों में एक युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी अज्ञात बताए जा रहे हैं घायल हुए युवक को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दिए
थाना रांझी में घायल को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल रांझी लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को दिनेश उर्फ सिद्धार्थ सेन उम्र 21 वर्ष निवासी नगर निगम के पास अधारताल ने बताया कि वह खेरमाई मंदिर के पास सैलून की दुकान चलाता है शाम लगभग 7 बजे अपनी दुकान से फुल्की खाने झंडा चौक जा रहा था शाम लगभग 7-15 बजे सुभाष नगर झंडा चौक के पास मोटर सायकल में तीन लड़के आये और उसके साथ गाली गलौज करते हुये बोले कि बहुत बड़ा गुण्डा बन रहा है, उसने कहा कि वह तीनों को नहीं पहचानता है एवं गालियां देने से मना किया तो एक लड़के ने चाकू निकाला एवं जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर पेट के दाहिने तरफ कमर के उपर चोट पहुॅचा दी अन्य दोनों लड़कों ने हाथ मुक्कों से मारपीट की तथा तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये मोटर सायकल से भाग गये। तीनों की उम्र 20-25 वर्ष होगी रिपोर्ट पर धारा 296(बी), 109(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
