जबलपुर में पति की प्रतड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, आरोपी पति गिरफ्तार,पुलिस जांच में हुआ खुलासा,

 जबलपुर में पति की प्रतड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, आरोपी पति गिरफ्तार,पुलिस जांच में हुआ खुलासा,
SET News:
नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल राजेश्वरी कौरव ने बताया कि थाना हनुमानताल में दिनॉक 4-1-26 को समरेज आलम निवासी आजाद नगर मोहरिया ने सूचना दी थी कि उसने प्रेम विवाह किया है। दिनॉक 3-1-26 की शाम 6 बजे मोहल्ले में सोनू होटल में बैठा था, शाम 7 बजे उसके भाभी ने फोन कर बताया कि उसकी पत्नि तस्लीम बानो की तबियत खराब हो गयी है, पत्नि तस्लीम बानो के मुंह से फेन निकल रहा था, जिसे उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल ले गये जहॉ से रिफर करने पर मेडिकल कालेज ले जाकर भर्ती कराया।ं दौरान उपचार के दिनॉक 4-1-26 को पत्नि तस्लीम बानो की मृत्यु हो गयी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर घटना स्थल थाना अधारताल का होने से डायरी अधारताल स्थानंतरित की गयी। अधारताल मेे मर्ग डायरी प्राप्त होने पर असल मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
दौरान जांच के मृतिका के मायके पक्ष के कथन लेख किये गये जिसमे पाया गया कि तस्लीम बानो ने  समरेज आलम से निकाह किया था, । पति समरजेश शराब पीने का आदि था काम धंधा नहीं करता था, तस्लीम द्वारा पति को काम करने को कहने पर पत्नि के साथ मारपीट करता था, आये दिन गालीगलौज झगडा करने के कारण तस्लीम बानो काफी परेशान हो गयी थी, समरेज द्वारा तस्लीम बानो के पिता से सवारी आटो मांगा था, आटो में गैस न होने से आटो देने से मना करने पर समरेज नाराज हो गया था। तस्लीम ने अपनी मॉ सबीना को बतायी थी कि आटो न देने की बात पर से पति समरेज ने मारपीट की है। झगडे के बाद तस्लीम अपने मामा की बेटी के घर टेढी नीम हनुमानताल चली गयी थी, समरेज तस्लीम को अपने घर वापस लेकर आ गया था।
जांच पर पति समरेज आलम द्वारा दी जाने वाल प्रताडना से तग आकर तस्लीम ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लेना जिससे मृत्यु हो जाना पाये जाने पर समरेज आलम के विरूद्ध धारा 108 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पति समरेज आलम उम्र 28 वर्ष निवासी आजाद नगर मोहरिया को अभिरक्षा में लेते हुये विवेचना में लिया गया।

jabalpur reporter

Related post