जबलपुर में धोखाधड़ी में फरार 420 का आरोपी मनीष पटेल गिरफ्तार, धनवंतरी नगर चौकी पुलिस की कार्यवाही

 जबलपुर में धोखाधड़ी में फरार 420 का आरोपी मनीष पटेल गिरफ्तार, धनवंतरी नगर चौकी पुलिस की कार्यवाही
SET News:

मध्य प्रदेश जबलपुर जिले के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की धनवंतरी नगर चौकी पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो एक साल से धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना पर पहुंचे पुलिस आरक्षक रजनीश यादव के द्वारा आरोपी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस को मौके से फरार होना चाह रहा था लेकिन पुलिस आरक्षक ने पैसे ना लेकर उसे मौके से ही गिरफ्तार किया और थाने में लाकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पर धोखाधड़ी के कई मामले संजीवनी नगर और शहर के अन्य थानों में दर्ज


संजीवनीं नगर थाना क्षेत्र की धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी दुर्गेश मरावी ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि धोखाधडी और 420 के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे धनवंतरि नगर निवासी मनीष पटेल को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनीष पटेल के द्वारा लोगो से कूटरचित दस्तावेजो के जरिये धोखाधड़ी किये जाने का मामला संजीवनीं नगर थाने में दर्ज हुआ था, आरोपी मनीष पटेल 420 के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था।

वीडियो देखने के लिए क्लिक कीजिए लिंक पर

जिसको लेकर संजीवनी नगर थाना और धनवंतरी नगर चौकी पुलिस लगातार दबिश दे रहे थी पुलिस आरक्षक रजनीश यादव को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की फरार आरोपी मनीष पटेल अपने घर के पास घूम रहा है। जहां पुलिस आरक्षण ने थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी आदेश अनुसार सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से टीम गठित करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश देते हुए आरोपी मनीष पटेल को गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध धोखधड़ी और धारा 420 के दर्ज हुए मामले को लेकर कार्रवाई की गई।

jabalpur reporter

Related post