जबलपुर में गांजे की तस्करी में पति पत्नी सहित 3 गिरफ्तार, गढ़ा पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही

 जबलपुर में गांजे की तस्करी में पति पत्नी सहित 3 गिरफ्तार, गढ़ा पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही
SET News:

जबलपुर में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ की जा रही सख्त करवाई की कड़ी में गढ़ा पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा की टीम ने क्राइम ब्रांच की मदद से गांजे की तस्करी में शामिल पति पत्नी सहित तीन आरोपियों को दबोचा है। दरअसल मुखबिर से सूचना मिली थी की गढ़ा थाना इलाके के बड्डा दादा मैदान के पास एक महिला और दो पुरुष गांजे की बड़ी खेप लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने अपनी टीम के साथ आरोपियों की घेराबंदी की।


पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए आरोपियों में पति-पत्नी भी शामिल हैं जो लंबे समय से गांजा की तस्करी कर रहे हैं। गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा के मुताबिक पकड़े गए एक आरोपी का नाम रविकांत पिता चरण सिंह जाटव है जो मूल रूप से गाडरवारा का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में हनुमान ताल क्षेत्र में निवास कर रहा है जबकि एक अन्य आरोपी का नाम सिद्धांत पिता मुकेश बर्मन है जो गोहलपुर इलाके में रहता है जबकि उसकी पत्नी वंशिका भी उसके इस गोरख धंधे में साथ दे रही थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 किलो 267 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 7 लाख रुपए बताई जा रही है

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी गांजे की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आए थे और उनके ग्राहकों में कौन-कौन लोग शामिल हैं। फिलहाल गढ़ा पुलिस ने महिला गांजा तस्कर वंशिका बर्मन को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जबकि रविकांत जाटव और सिद्धांत बर्मन को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

उल्लेखनीय भूमिका-
आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक अरूण रघुवंशी, अशरफ अली, आरक्षक सचिन तिवारी, महिला सैनिक सुनीता सेन थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, आरक्षक अजीत, विनय सिंह, राजेश मातरे की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post