जबलपुर में दो छात्राएं फांसी लगाकर की आत्महत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस

 जबलपुर में दो छात्राएं फांसी लगाकर की आत्महत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस
SET News:

जबलपुर के बरेला क्षेत्र में रहने वाली दो नाबालिग छात्राओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ही छात्राएं एक ही स्कूल में पढ़ती थी। एक छात्रा ने जहां एक युवक की छेड़खानी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली , तो वहीं दूसरी छात्रा ने पिता की डांट से नाराज होकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी लगते ही बरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर पीएम के लिए मेडिकल भेजा। इधर छात्रा के परिजनों ने नाराज होकर बरेला थाने का घेराव कर दिया। छात्रा के परिजनों का कहना है,दूसरे गांव का एक युवक उसे लगातार परेशान कर रहा था, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक बलवारा गांव में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा को गाड़रखेड़ा गांव में रहने वाला प्रिंस ठाकुर दो माह से परेशान कर रहा था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब कभी छात्रा स्कूल जाती तो वह रास्ते में रोककर बाइक में बैठने को कहता था। इतना ही नहीं रोजाना फोन कर परेशान करते हुए मिलने को बोलता था। छात्रा ने प्रिंस की शिकायत अपने पिता से कि तो उन्होंने गाड़रखेड़ा जाकर आरोपी के पिता से शिकायत की, जिस पर आश्वासन दिया गया कि दोबारा यह गलती नहीं होगी।

शुक्रवार की शाम को छात्रा स्कूल से लौटकर आने के बाद गुमसुम थी। खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चली गई। देर रात जब छात्रा के मां ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। फौरन छात्रा के पिता और भाई को जगाया, काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि छात्रा फांसी पर लटकी हुई थी। घटना की जानकारी फौरन बरेला थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर प्रिंस ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि बलवारा गांव से करीब 9 किलोमीटर प्रिंस पटेल का घर है। एक ही समाज का होने के कारण अक्सर वह गांव आया करता था, पर यह जानकारी नहीं थी कि छेड़खानी करता है। एक माह पहले बेटी ने बताया कि प्रिंस रोजाना फोन करता है, कई बार स्कूल से आते-जाते समय छेड़खानी भी की। जिस पर उसे समझाया, पर वह नहीं माना। बेरला थाना पुलिस की तीन टीम प्रिंस की तलाश में जुटी हुई है।

इधर बरेला थाना के वार्ड नंबर 9 में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की पूछताछ में परिवार वालों ने बताया कि शुक्रवार को छात्रा ने मां के पास रखे 500 रुपए निकाल लिए थे, जिसकी जानकारी शाम को पिता को लगी तो उन्होंने छात्रा को डाॅट लगाते हुए दोबारा इस तरह की गलती ना करने को कहा। पिता की डाॅट के बाद छात्रा चुप रही। देर रात को उसने फांसी लगा ली।

पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों छात्रा एक ही स्कूल में पढ़ती थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।

छेड़खानी से परेशान होकर आत्महत्या करने वाली छात्रा के परिजन और ग्रामीण बरेला थाना पहुंचे और घेराव करते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने आरोपी लड़के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश के लिए तीन टीम गठित की है।

jabalpur reporter

Related post