जबलपुर में तेज रफ्तार कार ने 13 मजदूरों को रौंदा, 2 की मौत, 7 की हालत गंभीर, सड़क किनारे बैठकर खा रहे थे खाना

 जबलपुर में तेज रफ्तार कार ने 13 मजदूरों को रौंदा, 2 की मौत, 7 की हालत गंभीर, सड़क किनारे बैठकर खा रहे थे खाना
SET News:

जबलपुर में एक तेज रफ्तार कार ने रेलिंग निर्माण कार्य में लगे 12 मजदूरों को कुचल दिया, जिससे दो मजदूरों की मौके पर मौत हा गई जबकि 10 घायल हैं। इनमें स 7 की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा रविवार दोपहर 2 बजे हुआ है। मृतक और सभी घायल महिलाएं हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए 108 की मदद से मेडिकल कॅालेज रेफर किया गया है। टक्कर मारने वाले कार चालक की बरेला थाना पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

घटना सिग्मा कालोनी के सामने रविवार की दोपहर उस दौरान हुई जब सड़क डिवाइडर में लगी लोहे की जालियां को साफ करने का काम कर रहे मजदूर खाना खा रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। एकता चौक के पास सड़क पर 24 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे।


दोपहर डेढ़ बजे सभी मजदूर भोजन कर रहे थे। इसी बीच बरेला से जबलपुर तरफ आ रही एक तेज रफ्तार सफेद रंग की कार ने मजूदरों को रौंदते हुए फरार हो गए। घटना के बाद चारो तरफ चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बरेला थाना पुलिस और डायल 108 को काल कर जानकारी दी। कुछ ही देर में थाना प्रभारी अनिल पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भिजवाया।


मजदूर मंहत उइके ने बताया कि अचानक ही कार सामने आ गई, और देखते ही देखते साथी मजदूरों पर कार चढ़ाते हुए वहां से भाग गई। जब तक कुछ समझ पाते तब तक आंखों के सामने घायल हालत में साथी पड़े हुए। कोई बेहोश था, तो कोई दर्द से चीख रहा था। घायलों को इलाज के लिए भेजकर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास और टोल नाका के फुटेज भी देखे जा रहे है। जल्द ही आरोपी कार चालक गिरफ्त में होगा।

jabalpur reporter

Related post