जबलपुर में बस ने बाइक-ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, महिला समेत 6 घायल,

 जबलपुर में बस ने बाइक-ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, महिला समेत 6 घायल,
SET News:
जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र के सुरतलाई इलाके में एक तेज रफ्तार बस ने रोंग साइड में जाकर एक बाइक और एक ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत ऑटो में सवार 6 लोग घायल हो गए।
घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बस को गलत दिशा से आते हुए बाइक और ऑटो को कुचलते देखा जा सकता है। माढ़ोताल थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि दुर्घटना बस चालक की लापरवाही से हुई है। शनिवार को बस जबलपुर से सागर जा रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बस चालक हरदेव सिंह निवासी सागर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बस को भी जब्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
हादसे में शामिल बस सागर स्थित राधा ट्रैवल्स की बताई जा रही है, जिसका पंजीयन नंबर MP 15 ZF 3254 है। शनिवार शाम बस यात्रियों को लेकर सागर के लिए रवाना हुई थी।
जैसे ही बस सुरतलाई के पड़वार मोड़ पर पहुंची, उसने भेड़ाघाट के जहाजपुर निवासी बाइक चालक अनिकेत चराड़ को टक्कर मार दी और फिर एक ऑटो में जा घुसी। बस और ऑटो के बीच फंसने के कारण बाइक सवार काफी दूर तक घिसटता चला गया, जिससे उसकी गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई।

jabalpur reporter

Related post