जुआ के फड़ पर छापा, 6 आरोपी गिरफ्तार, गढा थाना पुलिस की कार्रवाई
जबलपुर के गढा थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए जुआ खेल रहे छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है जहां पुलिस में मौके से ही 52 तास के पत्तों के साथ नगरी पैसे भी जप्त करने की कार्रवाई की है
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना गढ़ा में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कोल माईंस गढ़ा में कुछ जुआड़ी ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां जुआड़ी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया,
जुआ खेलने वाली आरोपियों के नाम , सूरज चक्रवर्ती निवासी शक्ति नगर गढ़ा, गोपाल सिंह ठाकुर निवासी कोल माईंस कालोनी शक्ति नगर, सुरेन्द्र आनंद निवासी सनातन मंदिर के पास गोरखपुर, अनिल शुक्ला निवासी हाथीताल कालोनी गोरखपुर, सोनू कुमार वाल्मीक निवासी अवधपुरी ग्वारीघाट, रवि मिश्रा निवासी सावित्री भवन थाना गोरखपुर बताये, जुआड़ियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते 4 हजार 750 रूपये जप्त करते हुये जुआड़ियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
