सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में चल रही केंद्र की योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री को उन्होंने मध्यप्रदेश में रिवर लिंकिंग प्रोग्राम के तहत केन-बेतवा लिंक के भूमिपूजन का न्योता दिया है। इसके साथ ही महाकाल मंदिर परिसर के विस्तार के लोकार्पण, इंदौर में गीले कचरे से CNG बनाने के प्लांट के लोकार्पण और प्रदेश में महिला स्वसहायता समूहों के जरिए बनने वाले रेडी टू ईट के लिए तैयार 7 प्लांटों के लोकार्पण के लिए भी पीएम मोदी को आमंत्रित किया है।