मुकेश अंबानी को पछाड़कर गौतम अडाणी बने सबसे बड़े अमीर, फेसबुक के जुकरबर्ग को टॉप-10 से किया बाहर

 मुकेश अंबानी को पछाड़कर गौतम अडाणी बने सबसे बड़े अमीर, फेसबुक के जुकरबर्ग को टॉप-10 से किया बाहर
SET News:

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़कर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भारत के सबसे बड़े अमीर आदमी बन गए हैं. इसके साथ ही, उन्होंने फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग को दुनिया के अरबपतियों की टॉप-10 की सूची से बाहर कर दिया है.

अरबपतियों की सूची में यह उलटफेर गुरुवार को हुआ था, लेकिन शुक्रवार को जारी फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी गौतम अडानी को पछाड़कर एक बार फिर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. मीडिया की रिपोर्ट्स में यह कयास लगाया जा रहा है कि अमीरों की इस सूची में शुक्रवार को मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच नंबर वन की होड़ दिनभर जारी रह सकती है.

मेटा के स्टॉक में रिकॉर्ड गिरावट

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति में गुरुवार को 29 अरब डॉलर की सेंध लग गई है. मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के स्टॉक ने एक दिन में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की. वहीं, मुकेश अंबानी की संपत्ति भी गुरुवार को 1.2 अरब डॉलर कम हो गई. इससे अडानी को फायदा हुआ और वह 12वें स्थान से 10वें पर पहुंच गए. उधर, अंबानी अभी भी नंबर 11वें स्थान पर बरकरार हैं.

मार्क जुकरबर्ग टॉप-10 से बाहर

फोर्ब्स के अनुसार, इसमें सबसे बड़ा झटका फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को लगा है. मार्क जुकरबर्ग अरबपतियों की टॉप-10 की सूची से बाहर हो गए हैं. इससे संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 84.8 अरब डॉलर पर आ गई है. जुकरबर्ग के पास पहले फेसबुक के नाम से जानी जाने वाली टेक बीहमोथ का लगभग 12.8 फीसदी हिस्सा है.

Related post