यूक्रेन में फंसे भारतीयों को याद आईं सुषमा:एक ट्वीट पर भेज देती थीं जहाज, आज एंबेसी को 500 फोन करके भी फंसे हैं इंडियंस

 यूक्रेन में फंसे भारतीयों को याद आईं सुषमा:एक ट्वीट पर भेज देती थीं जहाज, आज एंबेसी को 500 फोन करके भी फंसे हैं इंडियंस
SET News:

रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया है। यूक्रेन की राजधानी कीव के उपर रूसी फाइटर प्लेन मंडरा रहे हैं। जगह-जगह बमबारी हो रही है। कई भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। छात्रों के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उनको वक्त रहने स्वदेश लाने का वैसा प्रयास नहीं किया गया, जैसा पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समय में होता था।

हालांकि, इस मामले में अब भारत सरकार सक्रिय हो गई है और PM नरेंद्र मोदी ने एक हाई लेवल मीटिंग की है। सरकार की कोशिशों और सुषमा स्वराज के योगदान पर चर्चा से पहले इस पोल पर आप अपनी राय दे सकते हैं।

Related post