यूनिवर्सिटी से डुमना एयरपोर्ट फोरलेन सड़क विस्तार:वन्यजीव हादसे का शिकार न हों, इसके लिए बनाए जा रहे 11 अंडरपास, सड़क के दोनों और लगेगी जाली

 यूनिवर्सिटी से डुमना एयरपोर्ट फोरलेन सड़क विस्तार:वन्यजीव हादसे का शिकार न हों, इसके लिए बनाए जा रहे 11 अंडरपास, सड़क के दोनों और लगेगी जाली
SET News:

लोक निर्माण विभाग द्वारा रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी से नवीन एयरपोर्ट तक फोरलेन सड़क का विस्तारीकरण कार्य किया जा रहा है। जिसकी लागत 60 करोड़ हैं। रादुविवि से नवीन एयरपोर्ट तक बनाई जा रही सड़क की कुल लंबाई 10 किलोमीटर है।

वहीं, डुमना क्षेत्र में वन और वन्य जीव उपस्थित होने के कारण पूर्व में न्यायालय द्वारा कम क्षति करते हुए कार्य करने को भी कहा गया था। साथ ही, हाई कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ने भी वन्य प्राणी की सुरक्षा के लिए सिफारिश की थी। जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने डुमना रोड पर 11 अंडरपास बनाने का निर्णय लिया है। यह 11 अंडर पास नवीन डुमना एयरपोर्ट से डुमना नेचर पार्क तक बनाए जाएंगे। जिसके लिए डीपीआर में भी बदलाव किया गया हैं।

वहीं वन्य जीव सड़कों पर दिखाई ना दे इसके लिए वन क्षेत्र के दोनों तरफ जाली भी लगाई जाएगी। जिससे वन्य प्राणी सड़क को पार करने के लिए मजबूरन अंडरपास से ही गुजरेंगे। और अंडरपास से एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र जा सकेंगे। गौरतलब है डुमना रोड पर पूर्व में भी वन्यजीवों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। जिसको लेकर वन विभाग ने अपने डीपीआर में भी बदलाव कर नए प्रावधानों को जोड़ा है। यूनिवर्सिटी से नवीन डुमना एयरपोर्ट तक बनाई जा रही फोर लाइन सड़क की समय सीमा 3 वर्ष निर्धारित की गई है। यह विस्तारीकरण कार्य जून 2023 तक पूर्ण करने की संभावना हैं।

फैक्ट फाइल

  • कुल लागत- 60 करोड़ रूपए
  • लंबाई- 10 किमी
  • समय सीमा- जून 2023
  • अंडरपास- 11

Related post