शातिर बदमाशों के अवैध कब्जे पर चली जेसीबी:21 आपराधिक प्रकरण हैं दर्ज, अवैध कब्जा कर बनी दुकान में खुली थी शराब दुकान

बेलबाग टोरिया निवासी सावन जाट द्वारा अवैध तरीके से बनाए गए मकान और बदमाश प्रीतम सोनकर द्वारा शासकीय जमीन पर बनाए गए दुकान को माफिया विरोधी अभियान के तहत आज तोड़ दिया गया। सावन जाट पर 21 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस और नगर निगम की टीम भी मौजूद रही।
जिला प्रशासन के मुताबिक बेलबाग टोरिया निवासी सावन जाट ने 2500 वर्गफीट के लगभग शासकीय जमीन पर कब्जा कर दो मंजिला मकान बना लिया था। यहां आसपास कुछ निर्माण अभी अधूरे हैं। आकांक्षा हास्पिटल के पीछे बने इस मकान में आरोपी जुआ खिलवाता था। ओमती सीएसपी आरडी भारद्वाज के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मारपीट सहित जुआ एक्ट के 21 प्रकरण बेलबाग थाने में दर्ज हैं।
संकरी गली में निर्माण के चलते हथौड़े से तोड़ा जा रहा निर्माण
सावन जाट का निर्माण संकरी गली में है। इसकी वजह से वहां तक जेसीबी ले जाना संभव नहीं था। ऐसे में नगर निगम के अमले ने हथौड़े से निर्माण तोड़ना शुरू किया है। यहां ओमती टीआई एसपीएस बघेल सहित भारी पुलिस बल तैनात रही। पुलिस की मौजूदगी के चलते कार्रवाई का विरोध भी करने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया।
शासकीय जमीन में संचालित थी देसी कलारी
एएसपी जीएस खांडेल के मुताबिक शातिर बदमाश प्रीतम सोनकर ने भानतलैया चौक पर लगभग 1200 वर्गफीट शासकीय जमीन पर कब्जा कर टीनशेड डालकर दुकान बना लिया था। यहां एक दुकान में देसी कलारी भी संचालित थी। ये दुकान लाइसेंसी प्रशांत सोनकर के नाम पर है।
एसडीएम ऋषभ जैन ने दुकान खाली करवाते हुए इस अवैध निर्माण को भी जमींदोज करा दिया। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बताया कि माफिया विरोधी अभियान जारी रहेगा। पुलिस और नगर निगम को ऐसे लोगों को चिन्हित करने का आदेश दिया गया है। कार्रवाई के दौरान सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर सहित लगभग 100 से अधिक पुलिस कर्मी व नगर निगम का अमला मौजूद रहा।