पंचायतन मंदिर में आज विशेष पूजन:जबलपुर के खारीघाट में स्थित इस शिव मंदिर में चार पहर का महाभिषेक शाम 6.10 बजे से शुरू होगा

महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर ग्वारीघाट (खारीघाट) स्थित अतिप्राचीन शिव पंचायतन मन्दिर में पूजन एवं चार पहर का महाभिषेक आज यज्ञाचार्य भागवत कथावाचक पंडित राधेश्याम शर्मा ‘शास्त्री’ के निर्देशन 11 विप्र पुरोहितों द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा।
आयोजन समिति के संदीप जैन ने बताया इस प्राचीन मंदिर में हर साल की तरह इस वर्ष भी मंगलवार को शाम 6.21 बजे से बुधवार सुबह तक चार प्रहर का पूजन अभिषेक होगा। इस महाभिषेक पूजन का दर्शन करने का महत्व भी किसी पूजन से कम नहीं है।
परिवार सहित पूजन की व्यवस्था
परिवार के सदस्यों सहित पूजन के लिए अलग से व्यवस्था रहती है। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से महाभिषेक में शामिल होने एवं दर्शन का पुण्य लाभ लेने का आग्रह किया है।
भरतीपुर से निकाली जाएगी शिव बारात
भरतीपुर स्थित शिव मंदिर में शिव-पार्वती विवाह का उत्सव मनाया जाएगा। आज शिवजी की बारात और झांकी निकाली जाएगी। पिसनहारी की मढिया स्थित गैवीनाथ मंदिर से कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। यहां ब्रह्म मुहूर्त में रूद्राभिषेक, अखंड मानस पाठ, महाआरती व स्वामी राघवदेवाचार्य के सान्निध्य में रूद्राभिषेक होगा।
56 भोग के साथ राजेश्वर श्रृंगार हाेगा
गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में सुबह मंगला आरती, दोपहर में 56 भोग से भगवान का राज भोग लगेगा। रात आठ बजे राज राजेश्वर श्रृंगार होगा। रात 10 बजे महाआरती होगी। वहीं कैलाशधाम मटामर में दो दिवसीय मेला का आयोजन होगा।
40 फीट ऊंचा शिवलिंग बनाया
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से कटंगा कॉलोनी स्थित सेवा केंद्र में महाशिवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन श्रद्धालुओं को 40 फीट ऊंची शिवलिंग की प्रतिकृति और 12 ज्योतिर्लिंग की झांकी देखने को मिलेगी।