जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी:इंदौर में हो सकता है 2023 का जी-20 शिखर सम्मेलन; आज लोकेशन देखने आएगी तीन सदस्यीय टीम

अंतरराष्ट्रीय संस्था जी-20 का अगला शिखर सम्मेलन 2023 में इंदौर में हो सकता है। इंदौर की लोकेशन देखने टीम गुरुवार को इंदौर आएगी। विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल डिविजन के डॉ. असीम वोरा द्वारा जिला प्रशासन को जारी पत्र के मुताबिक यह टीम 3 मार्च को इंदौर आएगी। इसमें समिट डिविजन के ओएसडी प्रवीण जाखर, प्रोटोकाॅल डिविजन के ऑफिसर रोहित शर्मा और समिट डिविजन के कंसल्टेंट नवीन सक्सेना इंदौर आएंगे।
टीम यहां ब्रिलियंट कनवेंशन सेंटर सहित कुछ अन्य लोकेशन देखेगी। कलेक्टर मनीष सिहं ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभी हमें सिर्फ टीम के आने की जानकारी है। कुछ लोकेशन हम दिखाएंगे। उच्च स्तर पर अधिकारी इस संबंध में चर्चा कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है यह टीम देश के तीन शहरों की लोकेशन देखेगी, इसके बाद निर्णय लेगी।
क्या है जी-20 ग्रुप
यूरोपियन यूनियन मिलकर जी-20 का निर्माण करते है। इसमें 20 देशों के अध्यक्षों की वार्षिक बैठक होती है जिसको जी-20 शिखर सम्मेलन के नाम से जाना जाता है। इस सम्मेलन में सभी देशों के मुख्य विषय यानी आतंकवाद, आर्थिक परेशानी, ग्लोबल वाॅर्मिंग, स्वास्थ्य और अन्य जरूरी मुद्दों पर चर्चा की जाती है। पूरे दुनिया में जितना भी आर्थिक उत्पादन होता है उसमें 80% योगदान इन्हीं जी 20 देशों का होता है।
पूरे दुनिया की आबादी है उसकी दो तिहाई आबादी इन जी 20 देशों के पास है और पूरे दुनिया में जितना भी अंतरराष्ट्रीय ट्रेड होता है उसमें तीन चौथाई हिस्सा इन जी 20 देशों का होता है। 1977 में एक वित्तीय संकट आया था उस संकट को ध्यान में रखते हुए ,दुनिया की जो प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं थी ,उनको इसका विचार आया कि एक समूह बनना चाहिए और उसके बाद वर्ष 1999 में जी 20 समूह की स्थापना की गई।