जबलपुर में युवक का अपहरण कर 15 लाख फिरौती मांगी:बदमाशों के हौसले बुलंद, शूरवीरों के सामने फिर बड़ी चुनौती, गोसलपुर के शांतिनगर से हुआ अपहरण

 जबलपुर में युवक का अपहरण कर 15 लाख फिरौती मांगी:बदमाशों के हौसले बुलंद, शूरवीरों के सामने फिर बड़ी चुनौती, गोसलपुर के शांतिनगर से हुआ अपहरण
SET News:

जबलपुर एटीएम लूट व मर्डर के बाद क्राइम बढ़ता जा रहा है। बरेला और संजीवनी नगर में हुई लूट पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि गोसलपुर में 25 वर्षीय युवक का अपहरण कर 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई है। इस अपहरण व फिरौती की वारदात ने एक बार फिर जबलपुर के 159 शूरवीरों के सामने चुनौती पेश कर दी है। गोसलपुर पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोसलपुर पुलिस के मुताबिक शांतिनगर जुझारी निवासी मलखान सिंह पटेल रेत के धंधे से जुड़े हैं। उनका 25 वर्षीय बेटा राहुल सिंह लकवा के चलते एक हाथ व पैर से कमजोर है। बुधवार शाम से वह गायब है। पिता मलखान सिंह के मुताबिक पहले तो उन्हें लगा कि यहीं कहीं मोहल्ले में होगा। पर रात में उनके मोबाइल पर एक कॉल आया।

अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख की फिरौती मांगी

मलखान सिंह द्वारा गोसलपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि रात में उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वालों ने धमकाते हुए बोला कि उसका बेटा उनके पास है। छुड़ाना चाहते हो तो 15 लाख रुपए तैयार रखो। अपहरण व फिरौती के इस कॉल के बाद मलखान सिंह सकते में आ गए। उन्होंने पुलिस को खबर दी। एटीएम लूट व मर्डर के बड़े मामले को पुलिस अभी सुलझा कर आत्ममुग्धता में ही डूबी थी कि बदमाशों ने एक और चुनौती खड़ी कर दी।

शूरवीरों की टीम की फिर अग्निपरीक्षा

गोसलपुर में अपहरण और फिरौती का मामला सामने आते ही जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। गोसलपुर सहित क्राइम ब्रांच और अन्य तेज-तर्रार पुलिस वालों को इस प्रकरण में लगाया गया है। पुलिस पिता मलखान सिंह के दावे और बयानों को भी क्रास चेक कर रही है। वहीं रेत धंधे में उनसे प्रतिस्पर्धा रखने वालों की भी कुंडली खंगाली जा रही है। मामला गंभीर होने के चलते पुलिस फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है।

गोसलपुर में बालक की हत्या की पहेली आज तक अनसुलझी

गोसलपुर में इससे पहले हृदयनगर निवासी सुमेरीलाल काछी के 12 वर्षीय बेटे दीपेश काछी गायब हो गया था। 29 मई को पिता ने थाने में अपहरण का प्रकरण दर्ज कराया था। 30 मई को उसकी रक्तरंजित लाश मिली थी। उसकी बेरहमी से हत्या कर शव को फेंका गया था। इस प्रकरण को आज तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है। अब इसी गोसलपुर में राहुल सिंह के अपहरण व फिरौती ने पुलिस की चुनौती बढ़ा दी है।

अपहरण-फिरौती के मामले में हाथ जला चुकी है जबलपुर पुलिस

अक्टूबर 2020 में धनवंतरी नगर एलआईजी निवासी मुकेश लाम्बा के इकलौते बेटे आदित्य लाम्बा का अपहरण कर लिया गया था। तब बदमाशों ने 50 लाख की फिरौती मांगी थी। वह घर से सेवईयां खरीदने निकला था। इसके बाद पुलिस को उसकी पनागर नहर में लाश ही मिली थी। अपहरणकर्ता बाद में पकड़े भी गए। पर शुरूआती घंटों में पुलिस की चूक मासूम की जिंदगी पर भारी पड़ गया था। दो साल बाद फिर फिरौती के लिए अपहरण ने पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया है।

Related post