मंदसौर पुलिस को मिली कामयाबी:पिकअप से हो रही थी डोडा चूरा की तस्करी, पुलिस ने जब्त कर आरोपी को पकड़ा

मंदसौर शहर कोतवाली पुलिस ने करीब डेढ़ लाख का 1 क्विंटल 42 किलो डोडा चुरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाली टीआई अमित सोनी से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मंदसौर शहर के फोरलेन हाइवे 10 नंबर नाका प्रतापगढ़ रोड पर नाकाबंदी करते हुए पिकअप को रोक कर तलाशी लेने के दौरान 1 क्विंटल 41 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त किया है।
पंकज बैरागी (19) को गिरफ्तार किया
पूछताछ में आरोपी पंकज ने बताया कि वह डोडा चूरा मंदसौर के बूढ़ा निवासी ओमप्रकाश बैरागी और हडपालिया निवासी विजय बैरागी से लेकर आया था। राजस्थान के निंबाहेड़ा निवासी रोड़ीलाल बंजारा को देने जा रहा था। इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 1 लाख 42 हजार रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने मादक पदार्थ डोडा चूरा को मुहैया कराने वाले और इसकी डिलीवरी लेने वाले तीन अन्य व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया है।