रांझी का गुंडा पनागर पुलिस के चढ़ा हत्थे:जिला बदर होने के आदेश के बाद भी अपराध की नीयत से पनागर में घूम रहा था, धरा गया

 रांझी का गुंडा पनागर पुलिस के चढ़ा हत्थे:जिला बदर होने के आदेश के बाद भी अपराध की नीयत से पनागर में घूम रहा था, धरा गया
SET News:

रांझी का बदमाश जिला बदर की कार्रवाई के बाद भी पनागर में अपराध की नियत से घूम रहा था। जिसे पनागर पुलिस ने दबिश देकर दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ जिला बदर आदेश के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है।

पनागर थाना प्रभारी आरके सोनी के मुताबिक बड़ा पत्थर रांझी निवासी अमन केवट (19) को उसके अपराधिक गतिविधियों के चलते एक महीने पहले जिला बदर किया गया था। उसे जबलपुर के सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमा से दूर रहना था। इसके बाद भी वह पनागर क्षेत्र में घूम रहा था।

देवरी स्टेशन से पुलिस ने दबोचा

पनागर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमन केवट को देवरी स्टेशन से दबोच लिया। बदमाश अमन केवट देवरी स्टेशन रोड पर किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा था। आरोपी के खिलाफ जिला बदर के आदेश का उल्लंघन के साथ धारा 188 और राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

Related post