रेत कारोबारी के बेटे की मिली लाश, हुआ था अपहरण

 रेत कारोबारी के बेटे की मिली लाश, हुआ था अपहरण
SET News:

जबलपुर। 2 मार्च की शाम लापता हुए गोसलपुर के रेत व्यापारी के बेटे की लाश मिलने से गांव में हडक़ंप मच गया है। वहीं आरोपियों का पता लगाने और अपह्रत बेटे को खोजने का दावा करने वाली पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रह गई। लाश मिलने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने अपहरण कर उसकी हत्या कर फेंक दिया है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि हत्या करने वालों ने पुलिस व परिजनों को गुमराह करने के उद्देश्य ये फिरौती मांगने के लिए कॉल किया था। लाश मिलने के बाद आज मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया, तत्पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकडऩे के लिए टीमें अलग अलग क्षेत्रों में भेज दी हैं।

युवक का अपहरण 15 लाख रुपए मांगी फिरौती
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शांतिनगर जुझारी निवासी मलखान सिंह पटेल के 25 वर्षीय बेटे राहुल सिंह का 2 मार्च की शाम अपहरण कर लिया गया। अपहरण के बाद आरोपियों ने मलखान को फोन लगाकर 15 रुपए की फिरौती मांगी। मलखान रेत का कारोबारी है। उनका बेटा लकवा ग्रस्त होने के कारण एक हाथ व पैर से कमजोर है। बुधवार शाम 5 बजे वह घर से निकला था। जो देर रात तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन इसी दौरान मलखान के पास फिरौती के लिए फोन पहुंचा। जिसके बाद मलखान ने गोसलपुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस रोहित और अपहर्ताओं का पता लगाने का प्रयास करती रही इसी बीच उसकी लाश मिल गई है।

Related post