Jabalpur Police News: कट्टा-कारतूस, वाकी टाकी लेकर यूपी से आए थे लूट करने

लग्जरी कार लेकर उत्तर प्रदेश से पहुंचे चार बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट का प्रयास किया। एक घर में घुसकर कट्टे की नोंक पर वारदात को अंजाम देना चाह रहे थे। स्थानीय नागरिकों ने दो लुटेरों को पकड़ लिया। जबकि दो अन्य कार से भाग निकले। मदनमहल पुलिस ने लूट की एफआइआर दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपितों की तलाश में जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई। उत्तर प्रदेश पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से एक कट्टा, पांच कारतूस, एक वाकी टाकी, ताला तोड़ने का औजार जब्त किया गया। दोनों आरोपित सिर में नकली बाल लगाकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे।
मदनमहल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि एमएलबी स्कूल के पास राजीव आवास योजना ब्लाक 16 स्थित एक घर में वारदात की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो संतोष महावत ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार बदमाश उनके घर पहुंचे। घर में एक महिला की कनपटी उन्होंने पिस्टल अड़ा दी और करीब एक लाख रुपये लूटकर भागने लगे। महिला ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के नागरिक घरों से बाहर निकल आए। इस बीच दो बदमाश कार में बैठकर भाग गए। जबकि जुबेर खान 32 वर्ष एवं सज्जाद अख्तर जैदी 54 वर्ष निवासी मंडी रोड थाना कैंट जिला बरेली उत्तर प्रदेश को पकड़ लिया गया। नागरिकों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फरार आरोपितों शेरू उर्फ रिजवान एवं बाबू की तलाश की जा रही है।
घेराबंदी में फिर फेल हुई पुलिस: दिन दहाड़े हुई इस वारदात में पुलिस घेराबंदी में फिर फेल रही। गत माह तिलहरी में लूट व हत्याकांड के आरोपित दिन दहाड़े वारदात कर मोटरसाइकिल से उत्तर प्रदेश जा पहुंचे थे। इधर, मदनमहल में दिन दहाड़े हुए वारदात के बाद दो आरोपित कार से भागे, परंतु उन्हें घंटों बाद भी नहीं पकड़ा जा सका। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई।
निकल गया सिर से बाल: बताया जाता है कि नागरिकों के चंगुल में फंसे दो लुटेरों को जमकर धुना गया। इस बीच दोनों लुटेरों के नकली बालों का गुच्छा सड़क पर जा गिरा। गिरफ्तार आरोपितों से कड़ी पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वे किसी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य तो नहीं।
सात को बरेली से चले थे: सीएसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि लुटेरे सात मार्च को बरेली से कार द्वारा रवाना हुए थे। आठ तारीख को लखनऊ पहुंचे, जहां से चलकर नागौद में रात्रि विश्राम किया। बुधवार सुबह चारों जबलपुर आए और शहर में सूने घरों की रेकी कर रहे थे। उसी दौरान वे महावत के घर में घुसे।