Today In Jabalpur : जबलपुर में व्यापारियों के लाइसेंस बनाने आज से लगेगा शिविर

 Today In Jabalpur : जबलपुर में व्यापारियों के लाइसेंस बनाने आज से लगेगा शिविर
SET News:

 शहर में आज कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें शहर के सामाजिक, धार्मिक और राजनैतिक संस्‍थाओं के लोग शामिल होंगे। हमारी आपको सलाह है कि आप कार्यक्रमों में उत्‍साह के साथ शामिल हों लेकिन यह भी ध्‍यान रखें कि शहर में कोरोना समाप्‍त नहीं हुआ है। अगर आपने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है तो जरूर लगवाएं। घर से निकलें तो सावधानी जरूर रखें और गाइड लाइन का पालन करें। क्‍योंकि जीवन की सुरक्षा भी जरूरी है।

व्यापारियों की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा 10 और 11 मार्च को लाइसेंस शिविर लगाया जा रहा है। बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि लार्डगंज व्यापारी संघ जबलपुर थोक वस्त्र विक्रेता के सहयोग से दुकानों के लाइसेंस बनाने दो दिवसीय शिविर का आयोजन 10 और 11 मार्च को समय सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक लक्ष्मी साड़ी सेंटर के सामने लार्डगंज में किया गया है। जिन व्यापारियों ने लाइसेंस नहीं बनवाया है या नवीनीकरण नहीं कराया है वे शिविर का लाभ उठा कर लाइसेंस बनवा व नवीनीकरण करवा सकते हैं।

Related post