UP के बदमाश, MP में मचा रहे गदर:जबलपुर में एक घर में लूटपाट करने घुसे थे बदमाश, स्थानीय लोगाें ने दो को दबोचा, नकली दाढ़ी-बाल के साथ कट्‌टा जब्त, दो फरार

 UP के बदमाश, MP में मचा रहे गदर:जबलपुर में एक घर में लूटपाट करने घुसे थे बदमाश, स्थानीय लोगाें ने दो को दबोचा, नकली दाढ़ी-बाल के साथ कट्‌टा जब्त, दो फरार
SET News:

यूपी के बदमाश एमपी में गदर मचा रहे हैं। एटीएम लूट व मर्डर में वाराणसी के बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद अब बारी बरेली के बदमाशों की थी। कार सवार चार बदमाश जबलपुर के एमएलबी के पीछे बने राजीव आवास के एक फ्लैट में घुस गए। कट्‌टा की नोक पर लूटपाट कर दो बदमाश भाग निकले। वहीं दो को पीड़ित परिवार के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने घेर कर पकड़ लिया। आरोपियों के नकली बाल व दाढ़ी और वॉकी-टॉकी भी मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एमएलबी स्कूल के पीछे राजीव आवास के फ्लैट नंबर 16 में रहने वाले संतोष महावत के घर में दोपहर तीन बजे के लगभग कार सवार चार बदमाशों में दो घुस गए। पीड़ित संतोष महावत के मुताबिक बदमाश उनके छोटे भाई की पत्नी के गले पर पिस्टल अड़ा कर एक लाख रुपए व कुछ जेवर लूट लिए। दो बदमाश पैसे-जेवर भाग निकले। वहीं दो को परिवार के लोगों ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोगों ने घेर कर दबोच लिया। वहीं दो कार से भागने में सफल रहे।

दोनों बहुरूपिया बनकर पहुंचे थे

लोगों के गिरफ्त में आए दोनों बदमाश बहुरूपिया निकले। उनके पास से नकली बाल व दाढ़ी मिले हैं। साथ में पिस्टल भी मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मदनमहल पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों पिछले 15 दिनों से रेकी कर लूटपाट करने पहुंचे थे।

बरेली यूपी के रहने वाले निकले चारों बदमाश

थाना प्रभारी मदनमहल नीरज वर्मा के मुताबिक गिरफ्त में आए आरोपियेां में एक की पहचान जुबेर खान (32) और सज्जाद अख्तर जैदी (54) निवासी मण्डी रोड थाना केंट जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। कार से भागने वालों के नाम शेरू उर्फ रिजवान और बाबू बताया। आरोपियों के पास से एक कट्टा, 5 कारतूस, 1 वॉकी-टाकी, नगद 450 रूपये, 1 ताला तोड़ने की रॉड मिले। चारों के खिलाफ मदनमहल थाने में घर में घुसकर लूटपाट करने का प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Related post