मुनव्वर बोले- ओवैसी पर कही थी UP छोड़ने की बात:MP में बसने का ऑफर देने वाले मंजर भोपाली को बताया बेवकूफ, जानिए योगी को कैसे दी जीत की बधाई…

मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने उत्तरप्रदेश चुनाव में योगी सरकार की वापसी पर UP छोड़ने की बात कही थी। अब जबकि UP में फिर से भाजपा सरकार बनने जा रही है, ऐसे मेंएसके समाचार ने उनसे इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मुमकिन है UP छोड़ भी दूं। मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है। इससे पहले भोपाल के शायर मंजर भोपाली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर मुनव्वर राणा को भोपाल आने का ऑफर दिया था। इस पर वे मंजर भोपाली पर भड़क उठे। उन्होंने मंजर को मामूली शायर करार देते हुए बेवकूफ बताया। मुनव्वर राणा फिलहाल नई दिल्ली AIIMS में भर्ती हैं। एसके समाचार ने फोन पर बात करते हुए उनका इंटरव्यू लिया।एसके समाचार के सवालों पर मुनव्वर क्या बोले… सिलसिलेवार पढ़िए…
एसके समाचार: आपने UP छोड़ने की बात कही थी। चुनाव नतीजों के बाद आप क्या सोचते हैं ?
राणा: दरअसल एक बेसिक इंटरव्यू के दौरान मैंने कहा था- अगर ओवैसी की बेवकूफी के कारण UP में योगी की वापसी होती है तो हम UP छोड़ देंगे। तब बात ओवैसी को लेकर चल रही थी।
एसके समाचार: तो क्या अब आप UP छोड़ देंगे ?
राणा: मुमकिन है, UP छोड़ भी दूं। कोई मुश्किल नहीं है मेरे लिए।
: आपने UP छोड़ने की बात कही थी। चुनाव नतीजों के बाद आप क्या सोचते हैं ?
राणा: दरअसल एक बेसिक इंटरव्यू के दौरान मैंने कहा था- अगर ओवैसी की बेवकूफी के कारण UP में योगी की वापसी होती है तो हम UP छोड़ देंगे। तब बात ओवैसी को लेकर चल रही थी।
एसके समाचार: तो क्या अब आप UP छोड़ देंगे ?
राणा: मुमकिन है, UP छोड़ भी दूं। कोई मुश्किल नहीं है मेरे लिए।
एसके समाचार: ऐसी क्या वजह है कि आप UP छोड़ना चाहते हैं ?
राणा: हमारी बेटे के खिलाफ एक FIR हुई। उसके बाद पुलिस का जो एटीट्यूड था, उससे हमारी छवि बना दी गई, जैसे कि हम काेई माफिया डॉन हों। 50-50 आदमी मेरे घर में रेड कर रहे हैं। मेरे खिलाफ फर्जी FIR हुई। तो मैंने इस पर यही कहा कि मुझे अब यहां से चले जाना चाहिए।
एसके समाचार: भोपाल के शायर मंजर भोपाली ने आपको भोपाल आने का ऑफर दिया है। आप क्या भोपाल आएंगे।
राणा: मंजर भोपाली मशहूर होने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो मशहूर हो नहीं पाते। मामूली से शायर हैं। बड़े बनना चाहते हैं। बड़ा बनने के लिए आदमी को बेवकूफ नहीं होना चाहिए।
एसके समाचार: अब UP में योगी जीत गए हैं। भाजपा की सरकार बनने जा रही है। तो योगी की जीत के लिए आप क्या कहेंगे ?
राणा: एक अच्छे शायर की तरह या एक आदमी की तरह तारीफ कर सकता हूं। मुबारकबाद दे सकता हूं। मुबारकबाद देता हूं।
एसके समाचार: योगी की जीत पर आप कोई शायरी लिख सकते हैं क्या ?
राणा: हां। लिख सकते हैं।
तुम जीत गए, हम हार गए।
तुमने पाया, हमने खोया ।।
छोटी-छोटी बातों का हम कोई मलाल नहीं करते,
हम जो कुछ हैं, जैसे हैं, वैसे ही दिखाई देते हैं।
चेहरे पर भभूत नहीं मलते।
कभी काले बाल नहीं करते।।