शिवराज का ‘बुलडोजर मामा’ अवतार:भोपाल में लगे होर्डिंग, BJP विधायक ने लिखा-बेटी की सुरक्षा में ‘जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा’

UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से भी जाना जाता है, इसी की तर्ज पर मध्यप्रदेश के CM शिवराज को अब ‘बुलडोजर मामा’ बताया जा रहा है। भोपाल की हुजूर सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने निवास पर एक होर्डिंग लगवाया है। जिसमें शिवराज को ‘मामा बुलडोजर’ बताते हुए लिखा है कि ‘बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा।’
विधायक के ऐसा होर्डिंग लगवाने की वजह भी है। दरअसल शिवराज ने प्रदेश में अपराधियों के प्रति बेहद सख्त रुख अपनाया हुआ है। गंभीर किस्म के अपराध करने वाले हर अपराधी के घरों में बुलडोजर से अवैध हिस्से गिराए जा रहे हैं। सोमवार को सिवनी जिले के थाना कुरई में दुष्कर्म के आरोपी का अवैध निर्माण धराशायी किया गया। इससे पहले श्योपुर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के तीन आरोपियों के मकानों को बुलडोजर से जमींदोज किया गया था। साथ ही एक आरोपी के खेतों की फसल को भी जेसीबी से नष्ट कराया गया था।
इसी तरह रायसेन में हुई सांप्रदायिक विवाद की घटना के बाद, इसमें शामिल अपराधियों के मकानों के अवैध हिस्सों पर भी बुलडोजर चलाकर उन्हें जमीदोंज किया गया। इसके बाद सीएम शिवराज को मामा बुलडोजर के रूप में पेश किया जा रहा है।
खूब चर्चा में हैं यूपी के बाबा बुलडोजर
यूपी में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भी सीएम योगी का बुलडोजर देशभर में चर्चा में रहा। चुनाव परिणाम के बाद योगी के प्रशंसकों ने बुलडोजर को उनकी जीत के प्रतीक के तौर पर पेश किया। योगी को अब ‘बुलडोजर बाबा’ के नए नाम से भी जाना जाने लगा है। यही बुलडोजर अब मप्र में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के उपयोग में लाया जा रहा है।