भोपाल में BJP कार्यालय के सामने धरना, शिक्षक भर्ती में चयनित OBC उम्मीदवारों ने मांगी जॉइनिंग; पुलिस ने हटाया

 भोपाल में BJP कार्यालय के सामने धरना, शिक्षक भर्ती में चयनित OBC उम्मीदवारों ने मांगी जॉइनिंग; पुलिस ने हटाया
SET News:

मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है, लेकिन वेटिंग लिस्ट वाले OBC के चयनित उम्मीदवारों को स्कूल शिक्षा विभाग ने ऑफर लेटर नहीं दिए। उम्मीदवारों ने नियुक्ति की मांग को लेकर भोपाल में भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना दिया। पुलिस ने उन्हें हटाया। इसके बाद उन्होंने बीजेपी कार्यालय में ही ज्ञापन सौंपा।

CM रायसेन उपद्रव में मारे गए आदिवासी के परिवार से मिलेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे रायसेन पहुंचेंगे। CM चंदपुरा में राजू आदिवासी के परिवार से मुलाकात करेंगे। होली की रात हुए उपद्रव में राजू की हत्या खमरिया खुर्द गांव में कर दी गई थी। सोमवार को ही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने आयोग की ओर से हरसंभव मदद किए जाने का आश्वासन परिवार को दिया है।

शहडोल और जावरा में अपराधियों की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर

शहडोल और जावरा में अपराधियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। शहडोल के पंचगांव रोड में अब्दुल शादाब उस्मानी के अवैध निर्माण को तोड़ा गया। कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने अपनी निगरानी में कार्रवाई कराई। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद हो रही है।

Related post