विधायक संजय यादव ने शिवराज सरकार के पचमढ़ी चिंतन शिविर पर कसा तंज

बरगी विधायक संजय यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार पचमढ़ी में चिंतन शिविर के नाम पर पिकनिक मनाने शासन के फंड का दुरुपयोग कर रही है, वहीं भाजपा के कार्यकर्ता दलितों पर अत्याचार के रही है।
भाजपा के शासन में लगातार दलितों व आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ गया है और इन माफियाओं को संरक्षण भी दिया जा रहा है।
▪️मध्यप्रदेश में दलितों का तो मजाक बना रखा है। लोकतंत्र का दुर्भाग्य है कि जनविरोधी सरकार सत्ता में है।
▪️भाजपा के शासनकाल में लगातार दलित आदिवासी पर अत्याचार बढ़ रहा सरकार माफियाओं को संरक्षण दे रही।
1- इससे पूर्व में बिलपठार में दलित बच्ची की दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी।
2- 15 दिन पूर्व केवलारी में आदिवासी की हत्या कर दी जाती है और हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता।
3- शहपुरा थाना क्षेत्र में भाजपा के सदस्य द्वारा दलित के साथ मारपीट कर दी जाती है और रिपोर्ट लिखने पर एसआई को लाइन अटैच कर दिया जाता है।
ये शिवराज सरकार माफियाओं को संरक्षण देती है और गरीबो पर अत्याचार करवाती है, सरकार पिकनिक मना रही है उनको चिंतन ही करना हो तो जनता के बीच आइए और उनकी समस्याओं को लेकर चिंतन कीजिये।