जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप:सिफ्ट कौर समरा ने विमेंस की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में गोल्ड मेडल जीता; भारत 10 गोल्ड के साथ टॉप पर

 जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप:सिफ्ट कौर समरा ने विमेंस की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में गोल्ड मेडल जीता; भारत 10 गोल्ड के साथ टॉप पर
SET News:

र्जमनी में चल रही जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप में सिफ्ट कौर समरा ने विमेंस की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) में गोल्ड मेडल जीता है। इसके साथ ही भारत के 10 गोल्ड हो चुके हैं। वहीं, पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में अनीश ने सिल्वर और विजयवीर ने ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। सिफ्ट कौर समरा ने नॉर्वे की जूली जोहानसन को 17-9 से हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया। वहीं, आशी चौकसे ने भी इस स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

थ्री पोजीशन टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल
थ्री पोजीशन में भारतीय टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला। इस टीम में शिवम डबास, पंकज मुखेजा और अविनाश यादव शामिल थे। इसके अलावा, रैपिड फायर पिस्टल में फ्रांस के यान चेसनेल ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि भारत के अनीश ने 28 अंकों के साथ सिल्वर और विजयवीर ने 18 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। जर्मनी के मार्कस लेहनेर 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे।

भारत पॉइंट टेबल में टॉप पर
भारत ने 26 मेडल जीत कर पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। इनमें 10 गोल्ड के अलावा 12 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। वहीं, इटली 7 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। इटली ने 4 गोल्ड, 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। फ्रांस की टीम ने 6 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर है, जिसमें 2 गोल्ड और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

Related post