जबलपुर: गुंडा-बदमाशों के साथ माफियाओं पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई, अपराधियों में बढ़ा पुलिस का खौफ

 जबलपुर: गुंडा-बदमाशों के साथ माफियाओं पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई, अपराधियों में बढ़ा पुलिस का खौफ
SET News:

जबलपुर (शुभम् शुक्ला)। वर्ष 2022 पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा। पूरे साल पुलिस गुंडा- बदमाशों के साथ भू-माफिया, रेत माफिया, मिलावटखोरों एवं शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करती रही। पुलिस ने शासन की करोड़ों रुपए की संपत्ति माफिया एवं बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराई। इतना ही नहीं वार्षिक अपराधों का ग्राफ तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो इसमें भी पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसी है। जिस कारण बीते वर्ष 2021 की तुलना में इस वर्ष 2022 में हत्या के प्रयास, चोरी, लूट एवं गृह भेदन सहित छेड़छाड़ के मामलों में गिरावट आई है। माइनर एक्ट के मामलों में पुलिस ने ज्यादा कार्रवाई करते हुए नियम कानूनों को नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्यवाही की है जबकि प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में पिछले वर्ष 2021 में की गई कुल 35787 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की तुलना में इस वर्ष 52014 अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर नया रिकॉर्ड बनाया है । बात चाहे कानून व्यवस्था की हो या अपराधियों पर कार्रवाई की, पुलिस हर मामले में आगे रही। जिसका श्रेय बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा को जाता है। जिन्होंने अपराधियों पर  नकेल कसी और आम लोगों की हिफाजत की जिम्मेदारी बखूबी संभाली है।

प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने का बना रिकॉर्ड
वर्ष 2022 में कप्तान बहुगुणा के निर्देशन में पुलिस ने जिले के गुंडा बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने में नया रिकॉर्ड बनाया है। वर्ष 2020 में जहां कुल 31928 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई थी। वही वर्ष 2021 में यह आंकड़ा 35787 तक पहुंचा था। जबकि इस बार पुलिस ने पिछले दो वर्षों की अपेक्षा 52014 अपराधियों तथा गुंडा बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इनमें 4249 के खिलाफ 110 की, 42156 के खिलाफ 107/116 की, 5210 के खिलाफ 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही 71 बदमाशों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। 208 बदमाशों का जिला बदर करते हुए अन्य 120 के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

नशा कारोबारी, जुआरियाें में रही दहशत
बीते 2 वर्ष की अपेक्षा वर्ष 2022 में गांजा स्मैक एवं अन्य गंभीर नशा का कारोबार करने वालों में पुलिस की दहशत देखने मिली। जिस कारण एनडीपीएस के मामलों में कमी आई है। वर्ष 2020 में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 95 मामले दर्ज हुए थे। यह आंकड़ा 2021 में 87 पर पहुंचा और लगातार ग्राफ गिरते  हुए वर्ष 2022 में यह कुल 62 मामलों में आकर रुक गया। पुलिस की दहशत से जुआरी और सटोरिए भी दहशत में रहे। पिछले वर्ष जुआ एक्ट के तहत 888 प्रकरण दर्ज हुए जबकि इस साल 669 जुआ एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध हुए। यही हाल सटोरियों का भी रहा। पिछली बार 2021 में 1434 सट्टा के प्रकरण हुए जबकि इस वर्ष कुल 1296 प्रकरण दर्ज हो सकें। जुआ एक्ट के प्रकरणों का यह ग्राफ पुलिस की दहशत एवं जुआ सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ साल भर चले अभियान के तहत नीचे गिरा है।

मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई में भी बनाया रिकॉर्ड
शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए तथा यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई करते हुए भी नया रिकॉर्ड बनाया है, जो पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक है। वर्ष 2021 में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 45847 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी जबकि वर्ष 2022 में 52049 लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इतना ही नहीं पुलिस एक्ट के मामलों में भी पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 2022 में ज्यादा कार्रवाई की गई है। वर्ष 2020 में पुलिस एक्ट के कुल 3084 मामले थे 2021 में 5293 मामले हुए जबकि 2022 में 6262 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

रेत माफियाओं पर भी लगाई लगाम
पुलिस ने रेत चोरी की वारदातों पर भी अंकुश लगाया है। जिस कारण रेत माफियाओं में पुलिस की दहशत साल भर बनी रही और रेत चोरी के मामलों में भी भारी गिरावट आई है। पिछले वर्ष 2021 में 211 रेत चोरी के प्रकरण दर्ज हुए थे जबकि इस वर्ष 2022 में पुलिस की बेहतर फील्डिंग कार्यप्रणाली और दहशत के कारण रेत चोरी के मामले कम हुए और यह आंकड़ा सिर्फ 74 प्रकरणों पर सिमट कर रह गया।

मिलावट खोर एवं नशीले इंजेक्शन बेचने वालों को दबोचा
पुलिस ने लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने मिलावटी चाय पत्ती, मिलावटी घी सहित अन्य मिलावटी सामग्री बनाने एवं बेचने वालों के खिलाफ कई बड़ी कार्यवाही वर्ष 2022 में की हैं। इसके साथ ही चोरी-छिपे नशीले इंजेक्शन बेचने वाले भी कई अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

हत्या-दुष्कर्म का बढ़ा ग्राफ, पर्दाफाश भी जल्द
हत्या और दुुष्कर्म के प्रकरणों को देखा जाए तो बीते दो वर्षो की तुलना में वर्ष 2022 में भले ही ग्राफ तेजी से बढ़ा है। लेकिन पुलिस की सकि्रयता की वजह से उनका पटाक्षेप भी उसी तर्ज पर हुआ है। हत्या के आकड़ाें पर गौर करें तो वर्ष 2020 में 78 तो 2021 में यहीं आकड़ा 73 पर थम गया था। लेकिन वर्ष 2022 में यहीं ग्राफ तेजी से बढ़कर 81 तक पहुंच गया। हालांकि 2022 में जिले में कुल 31 अंधी हत्या के प्रकरण में से 29 हत्या का खुलासा किया जा चुका है जो अपने आप में काबिलेतारिफ है। वहीं दुष्कर्म की बात की जाए तो वर्ष 2020 में 194 तो 2021 में यहीं आकड़ा 222 पहुंच गया था। लेकिन इस वर्ष यहीं आकड़ा 232 पहुंच गया। हालांकि इसमें 90 प्रतिशत प्रकरण शादी का झांंसा और प्रेम प्रसंग में तकरार की वजह से दर्ज हुए है। पुुलिस ने दोनों ही प्रकरणों में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनको सलाखों के पीछे पहुंचाने मेें कोई कमी नहीं की।

भू- माफिया-चिटफण्ड की ताेड़ी कमर
कप्तान बहुगुणा की अगुवाई में वर्ष 2022 में भूमाफियाओं के खिलाफ 88 प्रकरण में से 54 में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर 131.826 हेक्टेयर भूमि कीमती 4117 लाख रूपये का अतिकमण मुक्त कराया गया है। इसी प्रकार चिटफण्ड कंपनियों के कुल 4 प्रकरण में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर निवेशकों को 9 करोड़ 13 लाख 55 हजार 608 रूपये वापस कराया गया है।

अवैध शराब पर भी चला हंटर
पुलिस ने वर्ष 2022 में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर भी जमकर नकेल कसी। पूरे वर्ष में 5489 प्रकरण में देशी 11532 लीटर, विदेशी 3180 लीटर, कच्ची  16367 लीटर जप्ती एवं लाहन 94 बाेरों में 1 लाख 67 हजार 350 लीटर नष्टीकरण कराया गया। जब्त की गई कुल 3 करोड़ 54 लाख 85 हजार रूपये की अवैध शराब के प्रकरणों पर कार्रवाई करते हुए 63 चार पहिया 129 दो पाहिया वाहन जप्त करते हुए कुल 160 वाहनों को राजसात हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है।

जनता दरबार और कॉम्बिंग गश्त ने बटोरी सुर्खियां
वर्ष 2022 पुलिस के लिए भी खास रहा। डीजीपी सुुधीर सक्सेना के निर्देश पर पूरे प्रदेश में जनता दरबार और नाइट में होने वाली कॉम्बिंग गश्त को बढ़ावा देकर काॅम्पिटीशन कराया गया। जिसमें जबलपुर पुलिस ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिसके लिए डीजी ने कई मौकों पर न सिर्फ तािरफ की बल्कि कप्तान बहुगुणा को शबासी भी दी।

जघन्य एवं सनसनीखेज घटनाओं का खुलासा
वर्ष 2022 में जिले में कई जघन्य एवं सनसनीखेज घटनाओं को भी बदमाशों ने अंजाम देकर चुनौती दी। लेकिन कप्तान बहुगुणा की सतत मॉनीटरिंग में न उनका पर्दाफाश किया बल्कि आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। प्रमुख घटनाओं में गाेराबाजार थाना अंतर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र तिलहरी एटीएम के पास कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या एवं लूट के प्रकरण का पर्दाफाश किया जाकर आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम नगद 32 लाख 98 हजार रूपये बरामद कर आरोपियो को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त पिस्टल एवं कैश पेटी की बरामद कर प्रकरण का पर्दाफाश किया। इसी तरह लार्डगंज क्षेत्रान्तर्गत पायलवाला ज्वेलरी शॉप में हुई साढ़े पॉच करोड की नकबजनी का 15 दिन के अंदर खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने के जेवर वजनी 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम कीमती 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त कटर, इनोवा एवं मोटर सायकिल बरामद कर खुुलासा किया। इसी प्रकार लार्डगंज में कछपुरा स्थित कृषभों भारती कोआपरेटिव लिमिटेड कंपनी के द्वारा कृषभो को प्रदाय किये जाने वाले उर्वरक यूरिया के वितरण में धोखाधडी एवं अनियमितता पर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं तिलवारा क्षेत्रान्तर्गत मेखला रिसोर्ट में फेक आईडी देकर निवासरत आरोपी द्वारा युवती की हुई सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार किया।

वर्षभर छाया रहा इंटरनेशनल सटोरिया सनपाल
दुबई में बैठकर ओपन वैब पर एक्सचेंज के माध्यम से सट्टा खिलाने वाले इंटरनेशनल सटोरिया सतीश सनपाल वर्ष 2022 में पुलिस कार्रवाई में छाया रहा। जिले में उसके गुर्गो के ठिकानों पर पुुलिस ने रेड मारकर नगद 1 करोड़ 18 लाख 2 हजार 590 रूपये जब्त करने में न सिर्फ सफलता अर्जित की बल्कि करोड़ों लेनदेन का हिसाब-किताब भी बरामद किया। पुलिस ने लार्डगंज क्षेत्रातंर्गत सटोरिये सतीश सनपाल के राइट टाउन स्थित ऑफिस में रेड मारकर सट्टे के कलेक्शन का 21 लाख 55 हजार 600 रूपये, 3 मोबाईल, विभिन्न कम्पनियों की 27 नग सील, 3 ऋण पुस्तिका, 34 चेक बुक, प्रापर्टी से सम्बंधित दस्तावेज बरामद किए थे। इसी तरह ओमती थाना अंतर्गत नेपियर टाउन स्थित मुस्कान हाईट्स में दबिश देकर 2 सटोरियों को गिरफ्तार कर नगद 23 लाख रूपये, नोट गिनने की मशीन एवं मोबाइल बरामद किए। इसी प्रकार ओमती क्षेत्रांतर्गत नेपियर टाउन स्थित मुस्कान हाईट्स में ओपन वैब पर एक्सचेंज के माध्यम से सट्टा खिलवाने वाले गुर्गो को दबोचकर नगद 47 लाख 50 हजार रूपये मोबाइल आदि जब्त किए। वहीं सनपाल के खास गुर्गो में शुमार दिलीप खत्री के गोपालबाग स्थित कलेक्शन सेंटर में दबिश देकर सट्टे के लेन-देन का नगद 7 लाख 44 हजार रूपये, नोट गिनने की मशीन, 1 लैपटाप, 6 मोबाईल, चेक बुक, पास बुक, क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि जप्त किया गया है। इतना ही नहीं ओमती क्षेत्रातंर्गत दिलीप के रेस्टोरेंट एवं एजेन्सी में दबिश दी जाकर सट्टे के लेन-देन का नगद 23 लाख 02 हजार 990 रूपये बरामद किए थे। इतना ही नहीं सटोरिये सनपाल को दबोचने के लिए लुक ऑउट सर्कुलर भी जारी किया गया है।

इनका कहना है:
“अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरे वर्ष कार्रवाई जारी रही। जिसमें भू-माफिया, रेत माफिया, मिलावटखोरों एवं शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस हमेशा जनता रक्षा के लिए तत्पर है आगे भी अपरािधयों के खिलाफ इसी प्रकार कार्रवाई जारी रहेगी।”
– सिद्धार्थ बहुगुणा, पुलिस कप्तान, जबलपुर (मप्र)

Related post