जबलपुर: 6 जनवरी से होगा जेल भरो आंदोलन, मप्र विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ का ऐलान

 जबलपुर: 6 जनवरी से होगा जेल भरो आंदोलन, मप्र विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ का ऐलान
SET News:

जबलपुर, डेस्क। मप्र विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनके द्वारा कंपनी प्रबंधन व मप्र शासन व प्रशासनिक अधिकारियों को श्रम नियमों को ध्यान में रखते हुए 3 मांगो का प्रथम नोटिस 29 अगस्त, द्वितीय नोटिस का 29 सितम्बर को व सहयोगी संगठनों के द्वारा दिया गया। समर्थन पत्र 28 दिसम्बर को दिया गया। शनिवार, 31 दिसंबर तक लगभग 121 दिन हो चुके हैं। जिसका आजतक उनकी जायज मांगों को लेकर विद्युत कंपनी व मप्र शासन गंभीर नहीं है।

तकनीकी कर्मचारी संघ को समर्थन देने वाले संगठन मप्र विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ, मप्र बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन, मप्र बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन, यूनाइटेड फोरम आदि के द्वारा दिया गया। 6 जनवरी से मप्र के 52 जिलों में जेल भरो आंदोलन की घोषणा कर, 7 जनवरी से अपने-अपने जिलों के अधीक्षण अभियंता के समक्ष पंडाल लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन अन्दोलन किरेगें। इस मौके पर हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अरुण मालवीय, अरुण ठाकुर, वीकेएस परिहार, राहुल मालवीय, सुरेंद्र मेश्राम, अजय कश्यप, आजाद सकवार, शिव राजपूत, मनोज भार्गव, इन्द्र पाल सिंह, लखन राजपूत, राजेश शरण, विनोद दास, पुरुषोत्तम पटेल आदि ने 6 जनवरी जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने आव्हान किया है।

Related post