जबलपुर: पिंक सिटी में जबलपुर की हर्षिता ने जिता मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल का खिताब

जबलपुर, डेस्क। पिंक सिटी जयपुर में आयोजित मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम, सीजन 4 का ग्रांड फिनाले अनंता रिसोर्ट जयपुर के भव्य बेन्क्वीट हॉल में संपन्न हुआ। 30 मिस एवं 10 मिसेज कैटेगरी की पार्टिसिपेंट्स के बीच हुए कड़े मुकाबले में जबलपुर की बेटी हर्षिता ने अपना लोहा मनवाते हुए मिस इंडिया ग्लैम 2023 का खिताब हासिल किया है।
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक, सीईओ कीर्ति टांक, रविसूर्या ग्रुप के चेयरमैन रवींद्र प्रताप सिंह, पूर्व फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड सुपर मॉडल व बॉलीवुड अभिनेत्री सयाली भगत,राजस्थान खादी बोर्ड के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह, और बिग बॉस फेम मनु पंजाबी, एसकेजे ज्वैलर्स के डायरेक्टर उदय जोशी, मंदाकिनी साडीज के डायरेक्टर प्रशांत पौद्दार, सोहित टेलर मौजूदगी में हर्षिता बबेल को मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल घोषित किया गया।
मप्र प्रगतिशील महिला ब्राह्मण सभा ने किया सम्मान
मप्र प्रगतिशील महिला ब्राह्मण सभा की नगर अध्यक्ष अनिता शुक्ला ने शहर की बेटी की कामयाबी पर हर्ष व्यक्त किया है। हर्षिता का सम्मान समाज की ओर से शतक्रतु आश्रम गोपालबाग में रविवार को सायं 4 आयोजित कार्यक्रम में सम्मान किया। कार्यक्रम में वर्षा त्रिवेदी, शक्ति त्रिवेदी, अनिता शुक्ला, प्रीति तिवारी, गीता पांडे, प्रतिष्ठा द्विवेदी, शक्ति त्रिपाठी, नीति अवस्थी, अनुभा पाठक आदि उपस्थिति रही ।