जबलपुरः पुलिस कप्तान ने जाॅंची बाघेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा होने वाले कथा वाचन कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था

जबलपुर (सेट न्यूज़)। बाघेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के प्रस्तावित कथा वाचन कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये शुक्रवार को पनागर स्थित कार्यक्रम स्थल एवं विश्राम स्थल ग्लोबल मेडिकल कालेज का पुलिस कप्तान जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने भ्रमण करते हुये मौके पर उपस्थिति अधिकारियों को व्यवस्थाओं के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 25 मार्च 2023 को बाघेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कथा वाचन कार्यक्रम प्रस्तावित है।
प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा थाना पनागर रिलायांस पैट्रोलंपप स्थित कार्यक्रम स्थल तथा थाना माढोताल अंतर्गत विश्राम स्थल ग्लोबल मेडिकल कालेज का भ्रमण करते हुये की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बंध मे मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि उक्त व्यवस्था में 10 राजपत्रित अधिकारी एवं 24 निरीक्षक स्तर के अधिकारी तथा लगभग 500 का बल आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक का लगाया गया है।