।। जबलपुर ।। लॉ स्टूडेंट से छेड़छाड़, सहपाठियों समेत गार्ड को पीटा, समझौता करने के लिए शिकायत समेत दबाव बना रहे आर्मी अफसर

 ।। जबलपुर ।। लॉ स्टूडेंट से छेड़छाड़, सहपाठियों समेत गार्ड को पीटा, समझौता करने के लिए शिकायत समेत दबाव बना रहे आर्मी अफसर
SET News:

जबलपुर, (सेट न्यूज़)। गोराबाजार क्षेत्रातंर्गत लॉ की पढ़ाई कर छात्रा से आर्मी अफसरों ने छेड़छाड़ कर दी। वारदात उस वक्त हुई जब छात्रा अपने दो सहपाठियों के साथ खाना खाकर हॉस्टल लौट रही थी। तभी लाल रंग की स्विफ्ट कार में पहुंचे दो आर्मी अफसरों ने गाड़ी रोकी और रात में घूमने का कारण पूछते हुए जबरन छात्रा का हाथ पकड़ते हुए कार में बैठाने का प्रयास किया। छात्रा के साथ अचानक हुए घटनाक्रम को देखकर सहपाठियों ने विरोध करना चाहा तो उनके साथ हाथ घूसों से बेरहमी से मारपीट कर दी। छात्रा की आवाज सुनकर लॉ यूनिवर्सिटी के गार्ड समेत अन्य लोग पहुंच गए जिन्हें देखकर कार सवार अफसर भाग गए। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर छेड़छाड़, मारपीट का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

देखते है कैसे नहीं बैठती कार में
नागपुर महाराष्ट्र निवासी 24 वर्षीय छात्रा रिज रोड स्थित डीएनएलयू यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रही है। 21 मार्च रात करीब 11.37 बजे अपने सहपाठी स्वप्निल पॉल, प्रतीक यादव के साथ एसएन जोस रेस्टारेंट से खाना खाकर वापस बातचीत करते हुए हॉँस्टल लौट रही थी। जैसे ही यूनिवर्सिटीके गेट के समीप पहुंचे तभी कार क्रमांक जेएच 01 एएच 2406 में जिसमें आर्मी लिखा था आकर रूकी और उसमें सवार दो जवान उतरे और रात में घूमने का कारण पूछते हुए जबरन छात्रा का हाथ पकड़ते हुए उसको कार में बैठाने लगे। विरोध किया तो एक जवान ने देखते है कैसे नहीं बैठती कार में हाथ पकड़ लिया। उसके साथियों ने विरोध किया तो हाथ घूसों से मारपीट कर दी। जिसमें एक सहपाठी की नाक में गंभीर चोट पहुंची है।

यहां रस्मअदायगी वहां बना रहे दबाव
पीडि़त छात्रा ने बताया कि घटना के तत्काल बाद वह अपने घायल साथियों के साथ गोराबाजार थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बावजूद उसके एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने आर्मी अफसरों पर कार्रवाई नहीं की जिसकी लिखित शिकायत उसने शुक्रवार को एएसपी संजय अग्रवाल को भी दी, मगर उन्होंने भी शिकायत को गंभीरता से न लेकर उनको चलता कर दिया। पीड़िता ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आर्मी अफसर उन पर समझौते के लिए दबाव बना रहे है। इतना हीं नहीं उन्होंने पीड़िता और उसके साथियों के खिलाफ 8 दिन बाद एसपी ऑफिस में शिकायत देकर बेबुनियाद आरोप लगा रहे है।

इनका कहना है
पीड़ता की रिपोर्ट गोराबाजार में दर्ज की गई है, वहीं आर्मी के अफसर भी इसी मामले में एसपी साहब से मिले है। दोनों शिकायतों की जांच की जा रही है, जांच उपरांत जो भी निष्कर्ष आएगा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
– डॉ. संजय अग्रवाल, एएसपी साउथ

Related post