।। जबलपुर ।। मुख्यमंत्री का डुमना विमानतल पर आत्मीय स्वागत, कलेक्टर ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत

 ।। जबलपुर ।। मुख्यमंत्री का डुमना विमानतल पर आत्मीय स्वागत, कलेक्टर ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत
SET News:

जबलपुर, (सेट न्यूज़)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का डुमना विमानतल पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। सीएम चौहान आज सोमवार को सुबह अल्प प्रवास पर भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना पहुँचे थे। डुमना विमानतल पर मुख्यमंत्री का स्वागत मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष जीतेन्द्र जामदार, विधायक अजय विश्नोई एवं अशोक रोहाणी, प्रभात साहू, अखिलेश जैन, अभिलाष पांडे, रत्नेश सोनकर, जय सचदेवा, सोनू बचवानी एवं डॉ. शुभम अवस्थी ने किया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी भी विमानतल पर मौजूद थे । डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीकॉप्टर से अमरकंटक रवाना हुये।

Related post