।। जबलपुर ।। महाराष्ट्र के कारण मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट, जबलपुर में एक्टिव केसों की संख्या 9 पर पहुंची

 ।। जबलपुर ।। महाराष्ट्र के कारण मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट, जबलपुर में एक्टिव केसों की संख्या 9 पर पहुंची
SET News:

जबलपुर, (सेट न्यूज़)। मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में करीब 3500 संदिग्ध बेरोजगारों के मिलने और पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो जाने के बाद स्थिति गंभीर हो गई है। मध्य प्रदेश सरकार ने हाई अलर्ट पर जाने का फैसला किया है और केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार यह जानने के लिए कि मध्य प्रदेश के अस्पताल विषम रहस्य के लिए तैयार हैं या नहीं, 10 व 11 अप्रैल को पैनइंडिया मॉक ड्रिल आयोजित किया गया है।

हालात से निपटने रहे तैयार
मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और अस्पताल के सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश जारी किए है। आयुक्त एवं सह सचिव स्वास्थ्य डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य कोविड-19 के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना है। सोमवार.मंगलवार 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल के दौरान जिलों को आवश्यक मापदंडो पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है। इसमें अस्पतालों में बिस्तर क्षमता, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर सहित बेड की नियत संख्या की उपलब्धता सुनिश्चित करना हैं।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से लेकर सभी डॉक्टर तक हाई अलर्ट पर
सभी जिलों को कवर करते हुए भौगोलिक रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रतिनिधि उपलब्धता सुनिश्चित करना है। अस्पताल में उपलब्ध मानव संसाधन जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आयुष डॉक्टर, आशा सहित अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, आगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य ग्राम स्तर के कार्यकर्ता, मानव संसाधन क्षमता में कोविड.19 प्रबंधन पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य देख.भाल कार्यकर्ता, गंभीर मामलों के प्रबंधन के लिए वेंटीलेटर प्रबंधन प्रोटोकॉल में प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभाल कर्ताए पीएसए संयंत्रों के संचालन में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि और रेफरल सेवाओं में एडवांस्ड और बेसिक लाइफ सपोर्ट, ;एएलएस/बीएलएस एंबुलेंस की उपलब्धता अन्य एंबुलेंस की उपलब्धता ;पीपीपी मोड के तहत या एनजीओ के साथ कार्यात्मक एम्बुलेंस कॉल सेंटर की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है।

दवाओं का स्टॉक और मशीनों को करें चेक
परीक्षण क्षमताओं में कोविड परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या और क्षमताए आरटीपीसीआर और आरएटी किट की उपलब्धताए परीक्षण उपकरण और रिएजेन्ट की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है।

आवश्यक दवाओं की उपलब्धता
जैसे स्टेरॉयड, एनोक्सापारिन, रेमेडिसविर, टोसिलजुमेब और अन्य सहायक दबाए आईवी तरल पदार्थ आदि, वेंटिलेटर ;कार्यात्मक, पीपीई; पीपीई किट, एम.95 मास्क आदि नेब्यूलाइजर, ऑक्सीमीटर आदि, मेडिकल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए प्लॉट, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, स्टोरेज टैंक मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखना शामिल है। साथ ही टेलीमेडिसिन सेवाओं की उपलब्धता को भी सुनिस्चित करना है। मॉकड्रिल में दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में संबंधित जिला कलेक्टर, जिला अधिकारियों के मार्गदर्शन में मॉकड्रिल की जायेगी।
सभी स्वास्थ्य संस्था मॉकड्रिल का डाटा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/जिला सर्विलेंस अधिकारी से समन्वय कर मंगलवार, 11 अप्रैल को सायंकाल तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन कोविड-19 इण्डिया पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे।

जबलपुर में 24 घंटे में 4 कोविड पॉजिटिव मिले, जबलपुर में एक्टिव केसों की संख्या 9 पर पहुंचीः
कोरोना की पिछली सेकंड लहर महाराष्ट्र से आने के कारण जबलपुर में अब कोरोना का डर एक बार फिर सताने लगा है। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शहर में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित चार नए मरीज सामने आए हैं। रविवार देर रात वायरोलॉजी लैब से जारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण से ग्रसित चार मरीज की पुष्टि हुई है, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। रविवार को जिले में चार मरीज के संक्रमित होने के बाद अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 9 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित चार नए मरीज सामने आया है। जिसकी पुष्टि देर रात वायरोलॉजी लैब से जारी रिपोर्ट से हुई है। मरीज को कोविड के सामान्य लक्षण हैं। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए। जिसको लेकर मरीज को होम आइसोलेट किया गया है। लगातार तीन दिन में सात मरीज दरअसल कोविड के 19 सैंपल लैब भेजे गए थे। जिसमें से चार मरीज के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद अब जिले में उपचाररत पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 पर पहुंच गई हैं। जिले में लगातार 3 दिन में 7 पॉजिटिव मरीज मिले है।

Related post