।। जबलपुर।। वेयरहाउस के भंडारण में साइलो बैग को दी गई प्राथमिकता पर हाईकोर्ट की रोक

 ।। जबलपुर।। वेयरहाउस के भंडारण में साइलो बैग को दी गई प्राथमिकता पर हाईकोर्ट की रोक
SET News:

जबलपुर, (सेट न्यूज़)।  सिहोरा केे 20 वेयर हाउस को  मध्य प्रदेश उच्च न्याायालय से बड़ी राहत मिली है। इसके तहत अनाज भंडारण में साइलो बैग को दी गई प्राथमिकता पर रोक लगा दी गई है। साथ ही राज्य शासन सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।

जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ के समक्ष मामला सुनवाई के लिए लगा। इस दौरान याचिकाकर्ता नेहा शुक्ला सहित 20 अन्य की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अजय मिश्रा और सत्येंद्र ज्योतिषी ने दलील दी कि याचिकाकर्ताओं के निजी वेयरहाउस हैं, जो विगत कई वर्ष से शासन के द्वारा खरीदी गई फसल का उपार्जन भंडारण करते हैं। फरवरी में रबी की फसल के भंडारण के लिए सरकार के द्वारा जो नीति बनाई गई थी, उसमें अनाज भंडारण के लिए साइलो बैग को पांचवीं वरीयता में रखा गया था। लेकिन 27 मार्च को सरकार द्वारा संशोधन पत्र जारी कर सायलो बैग की प्राथमिकता बदलकर दूसरे नंबर पर कर दी गई, जो कि नियम विरुद्ध है।
गौरतलब है कि सायलो बैग की भंडारण क्षमता बहुत अधिक होती है। यदि इनका भंडारण पहले हो जाता है तो निजी वेयरहाउस के पास भंडारण नहीं हो सकेगा और निजी वेयर हाउस खाली हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में निजी वेयरहाउस मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। निजी वेयरहाउस शासन की नीति के तहत नाबार्ड सहित अन्य बैंक के माध्यम से करोड़ों रुपये के लोन लेकर बनाए गए हैं। सरकार के द्वारा जो किराया दिया जाता है, उससे ही बैंक की किश्त चुकाई जाती है। अन्य व्यवस्थाएं की जाती हैं। अगर वेयरहाउस में अनाज का भंडारण नहीं हुआ तो निजी वेयरहाउस मालिकों के सामने जीवन.यापन की आर्थिक समस्या उत्पन्न हो जाएगी। सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने 27 मार्च के आदेश पर रोक लगाते हुए मप्र शासन को जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।

satyajeet yadav

Related post