।। जबलपुर।। निजाम बदलते ही कुर्सी पाने जुगत में जुटे टीआई, विवादित कार्यप्रणाली कोे लेेकर हो गए थे बेलाइन, अब आकाओं के दरबार में दे रहे दस्तक

 ।। जबलपुर।। निजाम बदलते ही कुर्सी पाने जुगत में जुटे टीआई, विवादित कार्यप्रणाली कोे लेेकर हो गए थे बेलाइन, अब आकाओं के दरबार में दे रहे दस्तक
SET News:

जबलपुर, (सेट न्यूज़)। तेजतर्रार आईपीएस सिद्धार्थ बहुगुणा के तबादले के बाद अपनी नाकामियों के चलते पुलिस लाइन में पड़े थानेदार नए निजाम में सैटिंग की बदौलत मलाईदार थानों की कुर्सी पाने की जुगत में जुट गए हैं। नवागत पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी मंजे हुए खिलाड़ी हैं। उनको भी पता होगा इन निरीक्षको में कौन काबिल हैं और कौन सैटिंगबाज हैं। वहीं लूप लाइन में दूसरे विभागों में तैनात चल रहे निरीक्षक भी फील्ड में आने के लिए अपने पुराने सम्बंधो का सहारा ले रहे हैं। लेकिन कुर्सी की चाबी विधायको से मिलकर ही मिल पाएगी। इस नाते थाना की चाह में लगे  टीआई साहब के साथ-साथ अपने आकाओं को खुश करने में लगे हैं।

अभी लाइन में है इनकी तैनाती

गौरतलब है कि वर्तमान में पुलिस लाइन में टीआई सोेनल शुक्ला,  टीआई सुजीत श्रीवास्तव, टीआई संंजय भलावी, टीआई विमल वासुुकी, टीआई कमलेश शुक्ला, टीआई ओेपी तिवारी, टीआई रामेश्वर उइके, टीआई  सुरेन्द्र सिंह तैनात है। इन थाना प्रभारियों में कुछ को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश अपनी कारगुजारियों के चलते लाइन भेजे गए थे।

विपिन माढ़ोताल, सुजीत ओमती के लिए प्रयासरत 

नवागत कप्तान विद्यार्थी के कार्यभार संभालने के बाद पुलिस लाइन में तैनात टीआई सुजीत श्रीवास्तव एक बार फिर थाना पाने के लिए सबसे आगेे चल रहे है। ओमती थाना प्रभारी बननेे के लिए उन्होंने अभी से फीँल्डिंग जमा ली है। वहीं तीन वर्ष से स्टेट सायबर सेल में तैनात और फील्ड में आनेे के लिए बेसब्री से राह तक रहे टीआई विपिन ताम्रकार भी माढ़ोताल थाना प्रभारी बनने के लिए अग्रसर है। चर्चा है कि इन थाना प्रभारियों नेे पोस्टिंग सेे लेकर थाना पाने के लिए एड़ीचोट का जोर लगा दिया है।

दो महीने के भीतर हो जायेगी पूरी सर्जरी

वहींं विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाले जिलेे के अधिकांश थाना प्रभारी भी बदलेे जाएंगे। दो माह के भीतर ही थोकबंंद ताबदलों की सूची जारी हो जाएगी। इसके लिए अधिकांश थाना प्रभारियोंं नेे मनचाहा जिलेे के साथ अजाक, सीआईडी, सायबर, लोकायुक्त, इओडब्ल्यू जैसे विभागों में तैनाती के लिए एप्रोच लगा दी है। संभाावना यह भी हैं कि नवागत कप्तान विद्यार्थी शहर की आवोहवा सेे अच्छे तरह से वाकिफ है। इसलिए पोस्टिंग में वह भी जल्दबाजी नहीं करने के मूड में दिख रहे है।

satyajeet yadav

Related post