जबलपुर # नाबालिग से छेड़छाड़ पर दो आरोपियों को पाॅंच साल की सज़ा

जबलपुर। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों बिशन लाल झारिया और नोनेलाल गौड़ को 5-5 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही डेढ़-डेढ़ हजार रुपए के जुर्माने से भी दंडित किया।
अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी स्मृतिलता बरकड़े ने बताया िक पीड़िता की मां ने 17 सितंबर 2019 को कुण्डम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया गया कि पीड़िता शाम 7 बजे दुकान गई थी। बिशन और नोने ने उसका हाथ पकड़कर गलत हरकत की। पीड़िता के चिल्लाने पर दोनों वहां से भाग गए। पुलिस ने जांच के बाद दोनों के खिलाफ चालान पेश किया।