बिहार # दो बच्चों की मां से तीन बच्चों के पिता की गांववालों ने जबरन करा दी शादी

 बिहार # दो बच्चों की मां से तीन बच्चों के पिता की गांववालों ने जबरन करा दी शादी
SET News:

 

सेटन्यूज़ डेस्क। बिहार, नवादा के नारदीगंज में नारदीगंज प्रखंड में ग्रामीणों ने दो बच्चों की मां और तीन बच्चों के पिता की जबरन शादी करा दी। शादी धनियावां रोड के किनारे शिव मंदिर में हुई। पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार के साथ पूरा गांव इस शादी के गवाह रहे।
यह पूरा मामला जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव का है। कहुआरा के रहने वाले अवधेश कुमार और उसकी पत्नी शर्मिला देवी की हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शादी हुई थी। शर्मिला देवी एक बेटे और एक बेटी की मां हैं।
प्रेमी सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के नक्सेना जरहरिया गांव का रहने वाला विनय कुमार है, जो तीन बच्चों का बाप है। विनय की ससुराल अकबरपुर थाना के पैजुना गांव में है। उस पत्नी से उन्हें दो बेटे और एक बेटी है।
बताया गया कि प्रेमी-प्रमिका दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। दोनों की मुलाकात पहली बार नवादा की एक शादी समारोह में हुई थी। यहीं पर दोनों की आंखें चार हुई थी। इस शादी समारोह हुई मुलाकात के बाद से ही अवधेश की पत्नी शर्मिला देवी अपने प्रेमी से न केवल बातें करती रही, बल्कि दोनों का चोरी छिपे मिलना जुलना जारी रहा।
पत्नी के इस अवैध प्रेम-प्रसंग की भनक उसके पति को नहीं लग पाई, क्योंकि उसके पति गुजरात में रहकर काम करता है। इस बीच मंगलवार को प्रेमी विनय कुमार रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका शर्मिला से मिलने उसके घर पहुंच गया, जहां गांव वाले ने दोनों को पकड़ लिया। गांववालों ने प्रेमी विनय कुमार को जमकर पिटाई की और घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना के आधार पर एएसआई शिवनन्दन सिंह पुलिस जवानों के साथ कहुआरा गांव पहुंचे और दोनों को लेकर नारदीगंज थाना लाये। गहन पूछताछ के बाद प्रेमी व प्रेमिका के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर बुधवार को प्रेमी और प्रेमिका के स्वजन भी नारदीगंज थाना आये, जहां पर पुलिस ने दोनों को बॉन्ड भराकर छोड़ दिया।
पुलिस द्वारा रिहा करने के बाद दोनों के स्वजन वापस चले गये। उसके बाद ग्रामीणों ने बुधवार को दोपहर के बाद पास के ही शिव मंदिर में प्रेमी विनय कुमार और प्रेमिका शर्मिला देवी की शादी करा दी। शादी के दौरान शर्मिला का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। आंख से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था, लेकिन उसके आंसू पर किसी को हमदर्दी नहीं थी।
इस शादी का गवाह बनने के लिए मुखिया दिनेश कुमार समेत गांव के ही नहीं आसपास के इलाके के लोग भी शामिल हुए। अपनी प्रेमिका से शादी करने के बाद विनय अपने प्रेमिका को अपने साथ गांव जरहहिया नहीं लेकर गया, बल्कि दोनों अन्यंत्र जगह चले जाने की सूचना है।
घटना की जानकारी मिलने पर प्रेमिका का पति अवधेश कुमार गुजरात से अपने गांव कहुआरा वापस लौट रहा है। वहीं विनय के ससुराल पैजुना के लोग इस तरह की शादी से चिंतित और परेशान है। वे अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इस बाबत थाना प्रभारी मुकेश कुमार कहते हैं कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, किसी भी पक्ष से कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

Related post