डिंडौरी # कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईव्हीएम स्ट्राॅंग रूम का किया निरीक्षण

डिंडौरी, गणेश मरावी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने बुधवार को आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेड परिसर में स्थित ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी संबधी जानकारियां ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम सील, सीसीटीव्ही कैमरे, विभिन्न प्रकार की पंजी के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्था दुरूस्त एवं ठीक पाई गई। ईव्हीएम व्हीेव्हीपीएटी मशीनों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये कि ईव्हीएम व्हीेव्हीपीएटी मशीनों की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए एवं अपनी ड्यूटी का निर्वहन मुस्तैदी के साथ करें।