डिंडौरी # थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया के स्थांतरण होने पर दी गई विदाई

डिंडौरी, गणेश मरावी। शहपुरा थाना में पदस्थ रहे थाना प्रभारी अखिलेश दहिया के स्थानांतरण होने पर पुलिस कर्मचारियों एवं शहपुरा नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा ने उन्हें भावविहीन विदाई दी है। आयोजित विदाई समारोह में आदित्य शुक्ला ने कहा कि पुलिस विभाग का कार्य अलग शैली का होता है। वह अपराध रोकने और अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ कई कार्यों में लगे रहते है। अखिलेश दहिया ऐसे थाना प्रभारी थे। जिन्होंने कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के बीच जरूरत से ज्यादा मेहनत कर लोगों को पालन कराने में अपनी तत्परता दिखाई है। पुलिस स्टाफ के द्वारा थाना प्रभारी अखिलेश दहिया को साल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मान कर विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस स्टाफ एवं शहपुरा नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।