जबलपुर # गोरखपुर थाना पुलिस के द्वारा शुरू की गई अनोखी पहल, रक्तदान करते हुए नेकी की दीवार की ही शुरुआत

जबलपुर, सुनील सेन। गोरखपुर थाना पुलिस के द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए थाना परिसर में नेकी की दीवार की शुरुआत रक्तदान करते हुए की गई है, जहां थाना प्रभारी एमडी नागोटिया की पहल पर यह कार्य किया गया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने रिबन काट कर नेकी की दीवार की शुरुआत की। इस नेकी की दीवार में जरूरतमंद बच्चों के लिए कॉपी किताब से लेकर हर चीज की व्यवस्था की गई है। जरूरतमंद बच्चों यहां पर आकर अपनी जरूरत की चीज दे सकते हैं, जहां पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने गोरखपुर थाने स्टाफ की सराहना करते हुए बताएं कि गोरखपुर थाना पुलिस के द्वारा एक अनोखी पहल की गई है। जहां जरूरतमंदों को यहां पर नेकी की दीवार की सहायता से मदद की जाएगी, जहां थाना प्रभारी एमडी नागोटिया के द्वारा लगातार मानव सेवा के लिए प्रयास किए जाते रहे हैं।