मध्यप्रदेश # चुनौतियों के बीच ट्रांसमिशन लासेस 2.61 प्रतिशत करना प्रदेश की बड़ी उपलब्धि: एमडी इंजीनियर सुनील तिवारी

 मध्यप्रदेश # चुनौतियों के बीच ट्रांसमिशन लासेस 2.61 प्रतिशत करना प्रदेश की बड़ी उपलब्धि: एमडी इंजीनियर सुनील तिवारी
SET News:

जबलपुर। एमपी ट्रांसको (एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी) में 75 वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मुख्यालय जबलपुर स्थित स्कॉडा कंट्रोल सेंटर नयागांव में आयोजित हुआ।
प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर ट्रांसको के कार्मिकों को संबोधित करते हुए प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने कहा कि पिछले वर्ष की कड़ी चुनौतियों के बावजूद एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने मध्यप्रदेश के लिए अनेक कामयाबी हासिल की है। प्रदेश में ट्रांसमिशन लॉसेस (पारेषण हानि) 2.63 प्रतिशत से 2.61 प्रतिशत करना तथा ट्रांसमिशन अवेलेबिलिटी (पारेषण उपलब्धता) में 99.37 प्रतिशत से 99.41% की बढ़ोतरी करना राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धियां हैं। प्रदेश में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मॉनिटर किये जा रहे सभी कार्य समय पर पूरे कर एमपी ट्रांसको ने अपनी क्षमता का परिचय दिया है।
प्रबंध संचालक ने कहा कि पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव और रबी सीजन के लिए किसानों को निर्वाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखना एक चुनौती थी। इस चुनौती को एमपी ट्रांसको ने स्वीकार किया और एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कारण इस
दरमियान कहीं भी प्रदेश में कोई भी विद्युत व्यवधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति करने हेतु प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में इस वर्ष 61 पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊजीकृत किए गए जो कि आजतक के एक वर्ष में सर्वाधिक है।
प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने ट्रांसको कार्मिकों का आव्हान किया कि प्रदेश में तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर, सिंचाई और उद्योगों के लिए बिजली की मांग बढ़ती जा रही है इसलिए भविष्य का ध्यान रखते हुए सभी कार्य ठोस योजना, व्यापक सोच और उच्च गुणवत्ता से पूरे किए जाएं ताकि सेंट्रल सेक्टर से मिलने वाली बिजली प्रदेश के उपभोक्ताओं तक निर्बाध पहुंचाई जा सके जिसकी जिम्मेदारी एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी की है।

satyajeet yadav

Related post