जबलपुर # ”यूथ चला बूथ” स्वीप के तहत छात्र-छात्राओं ने निकाली विशाल रैली, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी मतदान का सन्देश

जबलपुर। मतदाताओं तक लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश देने गुरुवार को जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा तक्षशिला इंजीनियरिंग कॉलेज के मतदाता जागरूकता क्लब के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने विशाल रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नागरिकों को मतदान के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के उमंग आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जिला स्वीप समन्वयक डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव ने मतदान के सभी पहलुओं पर जानकारी दी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल सभी में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के पात्रों ने स्वयं के विवेक के आधार पर मतदान करने तथा राष्ट्रहित में कार्य करने वाले प्रतिनिधि को चुने जाने का संदेश दिया। छात्र-छात्राएं हाथों में मतदान हेतु जागरूकता के पोस्टर लिए हुए जब रैली के रूप में निकले तब कार्यक्रम का स्वरूप और वृहद हो गया।
मतदान की अनिवार्यता का संदेश देने निकाली गई रैली के पश्चात सभी पुनः सभागार में एकत्र हुए और महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण किया गया।
महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव पीके तिवारी द्वारा शपथ दिलवाई गई। महाविद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर डॉ पीके तिवारी, वीएस गुप्ता, एके खन्ना, नोडल अधिकारी आकाश जैन, जिला यूथ को-आर्डिनेटर डॉ अरुण शुक्ला तथा जिला स्वीप सेल के डॉ एमके रिछारिया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर संजय वर्मा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन पीके तिवारी ने किया।