जबलपुर # माता-पिता की तर्ज पर मोक्ष ने की पूजा और गुड़िया की परवरिश, अब धूमधाम से विवाह की हो रही तैयारियां

जबलपुर मोक्ष मानव सेवा एवं जन उत्थान समिति आप सबके माध्यम से विगत दो दशकों से लावारिशी में जीवन-यापन करने वाले लोगों का न सिर्फ सहारा बना बल्कि मरणोपरांत उनका विधिवत अंतिम संस्कार भी कराया और निरंतर यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा। आज एक ऐसा ही पुनीत कार्य भगवान की कृपा से हम करने जा रहे हैं जिसके साक्षी आप भी बन सकते हैं।दरअसल मोक्ष को 8 और 10 वर्ष की दो अज्ञात बच्चियां लावारिस हालात में मिली थी। मोक्ष ने पुलिस की सहायता से दोनों बच्चियों की काफी खोजबीन की मगर उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा।बाद में जब दोनों को अनाथालय भेजने की बात आई तो दोनों ने प्रशासनिक अधिकारियों को साफ मना कर मोक्ष के पास रहने की इच्छा जताई। बच्चियों की इच्छा अनुसार उनको मोक्ष को सुपुर्द कर दिया। मोक्ष ने भी बकायदा दोनों बिटियों को अपनाकर उनको पूजा और गुड़िया नाम दिया। माता-पिता की तरह दोनों की पढ़ाई लिखाई से लेकर अच्छी परवरिश मोक्ष ने दी।
अब यह दोनों बच्चियां युवावस्था में है और सामान्य इनका पिता और पालक मोक्ष है। इसलिए अच्छे परिवार में दोनों बिटियों का रिश्ता तय किया गया हैं। पूजा विवाह उपरांत जहां कटनी जिले के बहोरीबंद जाएगी वहीं गुड़िया गंगानगर में रहेगी। दोनों का विवाह दिनांक 22 अप्रेल 2024 को किया जाना सुनिश्चित किया गया हैं।
बेहतर से बेहतर विदाई और बेहतर से बेहतर कार्यक्रम करने के लिए हम संकल्पित हैं। मोक्ष इस कार्य के लिए आप सभी के सहयोग से अपेक्षित हैं। बारात व्यवस्था से लेकर विदा और कन्यादान का सौभाग्य मोक्ष के साथ आप प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हो सकते हैं।
जिसकी जानकारी आपको दी जाएगी और लोगों को अपने साथ जोड़कर इस महायज्ञ में मोक्ष के भागीदार बने। इस पुनीत कार्य में राशन वस्त्र जरूर का सामान प्रत्येक व्यवस्था में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें और अपना मार्गदर्शन दे।
Account No. 914020013888297
IFSC Code – UTIB0002048
मोक्ष मानव सेवा एवम जनउत्थान समिति
पीड़ित मानवता की सेवा में सदैव तत्पर मोक्ष को सहयोग हेतु आप मोक्ष की एकाउंट
Axis bank,Account No,914020013888297
IFSC Code – UTIB0002048,एवं Google pay, Phone pay No.- 9300122242,Paytm no. 9425120179 पर सहयोग कर सकते है।
मोक्ष के द्वारा लगातार दी जा रही सेवाएं
सूर्य प्रसादम के नाम पर मरीजों के परिजनों को कच्चा एवं पक्का राशन
ज्ञात अज्ञात शवो के धर्म अनुसार अंतिम संस्कार
मोक्ष आश्रम में लावारिस जीवन को आश्रय और संभव दवा इलाज
परिवार से बिछड़े जीवनो के पुनर्वास..
विवाह तैयारी को लेकर हुई बैठक
पूजा और गुड़िया के विवाह को लेकर आज मोक्ष के संस्थापक आशीष ठाकुर की उपस्थिति में सहयोगियों की बुधवार को एक बैठक अनमोल क्लासिक होटल आयोजित की गई। जिसमें दीपक चंडोक, एमएल राव, एडवोकेट चौबे जी, श्री घनश्याम जी, विजय अग्रवाल जी, रतन झा जी, नरेंद्र यादव जी, पंकज निकर जी, राकेश पटेल (हलवाई )जी, शरद बाल्मीकि (बेंड ), टेंट ( अमन पटेल जी), सुशील नेमा जी, विवेक रैकवार जी, राहुल जी, योगेश कोरी जी, जोयन्ट ग्रुप के अरविंद पटैल, अनूप ठाकुर, गणेश अय्यर, श्रीमती कृष्णा दास जी, प्रीति श्रीवास्तव जी, नमिता राजपूत जी, डॉली ठाकुर जी, तृप्ति द्विवेदी जी, अन्य समस्त मोक्ष परिवार उपस्थित रहा।