जबलपुर # दंपत्ति पर पत्थरों से हमला कर की लूट, वारदात दौरान गर्भवती महिला की मौत, पति घायल

जबलपुर में बोलेरो कार में सवार होकर दमोह नाका से मदर टेरेसा तरफ जा रहे एक दंपत्ति को अज्ञात बदमाशों ने रोका और फिर ताबड़तोड़ उन पर हमला करते हुए दोनों के मोबाइल, पर्स और जेवरात लूटकर फरार हो गए। वारदात के दौरान बदमाशों ने पति-पत्नी पर हमला भी कर दिया, जिससे कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति के सिर पर भी चोट आई है। बीच शहर में लूट के बाद हत्या की घटना को लेकर पूरे शहर में दहशत फैल गई। जानकारी मिलते ही एसपी आदित्य प्रताप सिंह सहित माढ़ोताल थाना पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंच गया। घटना शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है। एसपी ने अज्ञात लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतिका रेशमा चौधरी जब अपने पति और बेटे के साथ बोलेरो कार में सवार होकर अपने मायके जा रही थी, उसी दौरान भोला नगर में उनके साथ यह घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक महिला गर्भवती भी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है।
पति के साथ मायके जा रही थी रेशमा
28 वर्षीय रेशमा चौधरी मदर टेरेसा नगर की रहने वाली थी। शनिवार की रात को वह अपने पति शुभम चौधरी के साथ बोलेरो कार क्रंमाक एमपी-20 टीए 1712 में सवार होकर अपने मायके जा रही थी। जैसे ही उनकी कार भोला नगर के पास पहुंची, तभी चार से पांच बदमाशों ने उनकी गाड़ी के कांच पर पत्थर माारा और उसे रोक लिया। शुभम जब तक कुछ समझ पाता, तब तक बदमाशों ने कार के दरवाजे खोलकर उसके सिर पर बड़ा सा पत्थर दे मारा। घटना में शुभम के सिर पर गंभीर चोट आई है। बदमाशों ने रेशमा के साथ भी मारपीट की, उसका मंगलसूत्र, झुमके, नेकलेस खींचने लगे। रेशमा ने जब बदमाशों को रोका तो उन्होंने उसी के दुपट्टे से गला दबा दिया, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घायलों के मोबाइल और कीमती जेवरात लूटकर फरार हो गए। शुभम गाड़ी के नीचे पड़ा काफी देर तक तड़पता रहा।
गाड़ी में पत्थर मारकर रोका-फिर की लूट
जानकारी के मुताबिक शुभम गाड़ी चला रहा था, जबकि पत्नी रेशमा डेढ़ साल के बेटे को लेकर बगल में बैठी हुई थी। जैसे ही बोलेरो भोला नगर के पास पहुंची तो बदमाशों ने एक बड़ा पत्थर गाड़ी के शीशे में मार दिया, कांच टूटते ही शुभम ने गाड़ी रोकी तो दोनों तरफ से चार लोगों ने गाड़ी को घेर लिया। शुभम जैसे ही बाहर निकलने लगा तो लुटेरों ने उसके सिर पर पत्थर दे मारा। दो आरोपियों ने रेशमा का मंगलसूत्र और जेवरात – छीनने लगे। महिला ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। वारदातो को अंजाम देने के बाद आरोपी अंधेरे में फरार हो गए।
राहगीरों ने देखा घायल शुभम को
लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। शुभम काफी देर तक घायल हालत में वही पर पड़ा रहा। इस बीच कुछ लोग जब वहां से निकल रहे थे, तब उन्होंने शुभम को देखा। शुभम कार के बाहर पड़ा हुआ था, जबकि रेशमा कार की सीट पर मृत पड़ी थी, और उनका डेढ़ साल का बच्चा पास में ही बैठे-बैठे रो रहा था। घटना की जानकारी तुरंत ही माढ़ोताल थाना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार तुरंत ही स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायल शुभम को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहीं मृतिका रेशमा के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। रेशमा का पीएम रविवार को होगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने तीन टीम गठित की है, जो कि तलाश में जुट गई है। शहर में नाकाबंदी भी की गई है।
गर्भवती थी मृतिका रेशमा
घायल शुभम ने बताया कि तीन साल पहले रेशमा से उसकी शादी हुई थी। बहुत दिनों से रेशमा अपने मायके आना चाहती थी, इसलिए शनिवार की शाम को करीब 8 बजे बोलेरो कार में पत्नी, डेढ़ साल के बेटे को लेकर निकला। शुभम ने बताया कि कॅजरवारा से निकलने के बाद पहले पाठ बाबा मंदिर गए जहां पर कि पूजा की, इसके बाद रेशमा को छोड़ने के लिए उसके घर मदर टेरेसा जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी भोला नगर के पास ब्रिज के नीचे पहुंची, तभी चार से पांच बदमाश आए और गाड़ी रोककर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। रेशमा ने अपना मंगलसूत्र और जेवरात बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उस पर भी हमला कर दिया। वारदात में शुभम के सिर पर चोट आई है। मृतिका का एक डेढ़ साल का बेटा है। और वह गर्भवती भी थी।
एसपी पहुंचे घटनास्थल
बीच शहर में महिला और उसके पति के साथ लूट और फिर हत्या की जानकारी जैसे ही एसपी आदित्य प्रताप सिंह को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए। एसपी का कहना है कि वारदात के दौरान शुभम के सिर पर भी चोट लगी है। घायल के बताए अनुसार अज्ञात आरोपियों ने दो मोबाइल, रुपए से भरा पर्स जिसमें करीब 5 से 10 हजार रुपए थे, इसके अलावा महिला का मंगलसूत्र, झुमकी लूटकर फरार हो गए है। शहर में नाकाबंदी कर दी गई है, बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। एसपी का कहना है कि पति-पत्नी पर हमला किया गया है, महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। बदमाशों ने महिला की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए है। तलाश की जा रही है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर