जबलपुर # पुलिस कप्तान ने पुलिस लाईन में समर कैप का किया शुभारंभ

 जबलपुर # पुलिस कप्तान ने पुलिस लाईन में समर कैप का किया शुभारंभ
SET News:

जबलपुर, सुनील सेन। शुक्रवार को पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह ने पुलिस लाईन में समर कैप का शुभारंभ किया। पुलिस परिवार के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के पुलिस परिवार के बच्चों को अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा आर्ट एण्ड क्राफ्ट, हैण्डबाल, व्हालीबॉल, क्रिकेट, खो-खो, बॉक्सिंग, बैटमिंटन, टेबिल टेनिस, आर्चरी स्केटिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायगा।

पुलिस परिवार के 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के सर्वागीण विकास हेेतु पुलिस लाईन जबलपुर में 10 मई से 10 जून तक समर कैंप आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2/अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-3/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण जोन-4 ) सूर्यकांत शर्मा, एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा, नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य उपस्थित रहे।

setnews desk

Related post