जबलपुर # अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, कच्ची शराब जप्त

 जबलपुर # अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, कच्ची शराब जप्त
SET News:

जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सोनाली दुबे वं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा के मार्ग दर्शन में थाना बरगी की टीम द्वारा 1 आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मंगेली का पूरन यादव ग्राम समद पिपरिया तिराहा के पास रोड किनारे पर प्लास्टिक के डिब्बों में भारी मात्रा में कच्ची शराब रखे बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, समद पिपरिया तिराहे के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति 2 कुप्पे लिये खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम पूरन यादव उम्र 36 वर्ष निवासी मंगेली बताया जो दोनों कुप्पों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला, शराब के संबंध में पूछताछ पर उक्त शराब को सीमा बर्मन निवासी समद पिपरिया से 4 हजार रूपये में खरीदकर ले जाकर फुटकर मे बेचना बताया, आरोपी पूरन यादव के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपिया सीमा बर्मन निवासी समद पिपरिया की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भ्ूामिका- आरोपी को अवैध शराब के साथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक सुरेश तिवारी, प्रधान आरक्षक होमनलाल, प्रभुदयाल, विजय पटैल, आरक्षक सुखदेव, विपुल, उमाशंकर, अभिषेक, मिथलेश, विशाल, कृपाराम, बसंत, संजू, रवि, अरविन्द, अजय, महिला आरक्षक काजोल की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post