जबलपुर # बिजली कर्मियों से मारपीट करने वाले आरोपियों पर मामला दर्ज,

 जबलपुर # बिजली कर्मियों से मारपीट करने वाले आरोपियों पर मामला दर्ज,
SET News:

जबलपुर थाना लार्डगंज में देेवेन्द्र कुमार पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी हेल्पर सब स्टेशन उखरी ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह म.प्र. विधुत वितरण केन्द्र पूर्व क्षेत्र सब स्टेशन उखरी में लाईन हेल्पर के पद पर पदस्थ है आज उजार पुरवा क्षेत्र में 11 केव्ही बिजली लाईन का मरम्मत कार्य होने से वह अपने साथ आउट सोर्स कर्मचारी श्रीराम पटैल, सत्यम पवन दुर्गेश के साथ कार्य कराने हेतु लगभग 9-30 बजे उजारपुरवा पहुॅचा जहॉ बिजली लाईन का मरम्मत कार्य चल रहा था बिजली लाईन मरम्मत कार्य के दौरान बिजली तार के नीचे आने वाले झाड़ पेड़ों की डालियां जो बिजली के तारों को छूती हैं कि छटाई का काम चल रहा था उजारपुरवा अन्ना बस्ती में एक आम के पेड़ की डालियां बिजली तार को छू रही थी जो झाड़ की डाली श्रीराम पटैल एवं सत्यम विश्वकर्मा काट रहे थे लगभग 11-30 बजे कुछ लोग वहीं बैठे थे जिनमे से 3-4 लोग आम की डाल छाटने को लेकर विवाद करने लगे उसी समय विष्णु प्रताप पटैल बिजली विभाग की गाड़ी लेकर मजदूरों को लेने हेतु आया था जो नागराज, केशव, मोहन एंव एक अन्य के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहॅुचाकर गाली गलौज कर विष्णु प्रताप पटैल को हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे, वह बीचबचाव करने पहुॅचा एवं बताया कि मैं लाईन मेन हूॅ उसके इतना कहने पर सभी उसके साथ गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट कर धक्का देकर गिरा दिये, जिससे उसे गाल में चोट आई है मारपीट से विष्णु प्रताप पटैल के चेहरे में चोट आई उसी समय राहगीर देवेन्द्र दुबे के साथ भी हाथ मुक्कों से मारपीट किये है। उसके साथ के सभी कर्मचारी बीच बचाव करने आये तो सभी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपेार्ट पर धारा 353, 186, 294, 323, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट में उसके साथ जबलपुर

jabalpur reporter

Related post