जबलपुर # गालियां देने से मना किया तो,फावड़े से किया हमला, घायल की शिकायत पर मामला दर्ज

 जबलपुर # गालियां देने से मना किया तो,फावड़े से किया हमला, घायल की शिकायत पर मामला दर्ज
SET News:

जबलपुर के थाना कटंगी में मुकेश बर्मन उम्र 45 वर्ष निवासी कैमोरी ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि सुभाष यादव के घर टेक्टर चलाने का काम करता है रात में जित्तू यादव रास्ते मे कहीं गिर गया था जिसे सिर में चोट आयी थी आज ग्राम केमोरी का नब्बू ठाकुर ने जित्तू से बोला कि मुकेश बर्मन उर्फ बाबू बोल रहा था कि खड्डा बाबू के लड़के ने जित्तू को लाठी मारा है

इसी बात को लेकर जब वह आज दोपहर लगभग 3-30 बजे टैªक्टर मे भूसा लेकर अपने मालिक शुभम यादव के घर आया और भूसा खाली कर रहा था तभी बल्लू यादव उम्र 30 वर्ष, जित्तू यादव उम्र 32 वर्ष, गुड्डा उम्र 50 वर्ष सभी निवासी कैमोरी एंव शुभम यादव निवासी छितुरहा पाटन के आये ओर एक राय होकर गाली गलौज करते हुये बोले कि तू गांव में हम लोगों की बेज्जती करता है

उसने जब गालियां देने से मना किया तो चारेां उसके साथ झूमाझपटी कर हाथमुक्कों से मारपीट करने लगे जित्तू ने फावड़े से मारपीट कर हाथ , पसली, सिर में चोट पहुंचा दी मालिक शुभम यादव, एवं सौरभ यादव आकर बीच बचाव करने लगे तो हमारे मालिक शुभम यादव के साथ छितुरहा के शुभम यादव ने झूमाझपटी कर जमीन पर पटक दिया एवं हाथ मुक्को से मारपीट कर गले मे चोट पहुॅचा दी तथा चारों जान से मारने की धमकी दिये। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

jabalpur reporter

Related post